Advertisement

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा का 'स्व‍िच ऑफ', व‍िराट कोहली कप्तान होते तो भारत नहीं हारता हैदराबाद टेस्ट, अंग्रेज क्रिकेटर ने उड़ाई ख‍िल्ली

Virat- Kohli, Rohit Sharma: अगर विराट कोहली भारतीय टीम के हैदराबाद में कप्तान होते, वहीं रोहित शर्मा का मैच में स्व‍िच ऑफ नजर आया. यह बयान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दिया है.

Virat Kohli- Rohit Sharma Virat Kohli- Rohit Sharma
aajtak.in
  • लंदन ,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

Michael Vaughan on Rohit Sharma, Virat Kohli Captaincy: हैदराबाद में भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत जीता-जिताया मैच हार गया. जबकि पहली पारी में टीम इंडिया ने शानदार बढ़त ली थी.

इंग्लैंड टीम की 28 रनों की जीत पर अब इंग्लैंड के पूर्व ख‍िलाड़ी अपनी टीम की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं. वहीं भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व अंग्रेज कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के मैदान में एटीट्यूड की ख‍िल्ली उड़ाकर रख दी. 

Advertisement

वॉन ने भारत की हैदराबाद में हार पर कहा, 'अगर विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान होते तो भारत इंग्लैंड से हैदराबाद टेस्ट नहीं हारता. उनका मानना है कि रोहित शर्मा खेल के दौरान पूरी तरह से 'स्विच ऑफ हो गए.' 

पहली पारी में 190 रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही थी. कोहली इस मैच में व्यक्त‍िगत वजह से नहीं खेल रहे थे. हैदराबाद में स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत को 28 रनों की की चौंकाने वाली हार मिली.

इससे इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई. हैदराबाद में भारत की पहली टेस्ट हार थी. कोहली शुरुआती गेम में नहीं खेल पाए और विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. 

कोहली ने 2022 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान काफी अच्छे प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके दौरान टीम ने विश्व नंबर 1 आईसीसी रैंकिंग हासिल की थी. 

क्ल‍िक करें: भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की फुल कवरेज 
 

Advertisement
Rohit Sharma (PTI)

'विराट कोहली की कप्तानी को मिस किया'

वॉन ने यूट्यूब चैनल 'क्लब प्रेयरी फायर' पर कहा, 'उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी को बहुत मिस किया. अगर विराट होते तो भारत मैच नहीं हारता.'

वॉन ने खेल के दौरान रोहित के नेतृत्व की आलोचना की, वॉन ने कहा- रोहित एक दिग्गज और महान खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगा कि वह पूरी तरह से स्व‍िच ऑफ हो गए थे. वॉन ने पहले टेस्ट मैच के दौरान सक्रिय नहीं रहने के लिए भी रोहित की आलोचना की थी. मुझे लगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ही औसत थी, मुझे लगा कि वह रिएक्ट‍िव नहीं थे. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अपने इलाके में कुछ भी नहीं किया.'

वॉन ने 'द टेलीग्राफ' के लिए अपने कॉलम में  ओली पोप की जमकर तारीफ की. वॉन ने कहा ओली पोप के स्वीप या रिवर्स स्वीप का टीम इंडिया का कोई जवाब नहीं था. 

दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान/रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement