
साल 2021 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अक्षर पटेल ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में 27 विकेट झटकने वाले अक्षर पटेल मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. अक्षर पटेल ने अभी तक 15वें सीजन में गेंद से कोई कमाल नहीं किया है, लेकिन बल्ले से उन्होंने अपनी उपयोगिता जरूर साबित की है.
पिता के आंसुओं ने किया अक्षर को गंभीर
एक टॉक शो में अक्षर पटेल ने अपने पुराने क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए एक इमोशनल किस्सा सुनाया. अक्षर पटेल ने टॉक शो में बताया कि वह अपने घर के सबसे लाडले लड़के थे, उनकी दादी उनसे बेहद प्यार करती थी. वह हमेशा उनसे उनके क्रिकेट के बारे में और वह टीवी पर कब आएंगे इस बारे में जरूर पूछती थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता के आंसुओं ने उनमें क्रिकेट को लेकर गंभीरता को जगाया.
दरअसल, अक्षर पटेल अंडर-16 में खोड़ा और गांधीनगर के बीच मुकाबले के लिए गांधीनगर गए हुए थे, तभी मुकाबले के दौरान घर में मौजूद उनकी दादी को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद जब वह घर लौटे तो उनके परिवार में एक सन्नाटा छाया हुआ था. अक्षर पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को कभी भी रोते हुए नहीं देखा था, लेकिन उस मौके पर उनके पिता को अक्षर को गले लगाते ही रोना आ गया. जिसके बाद उनके पिता ने अक्षर से एक वादा लिया.
जब पिता से किया एक वादा
ऑलराउंडर अक्षर पटेल बताते हैं कि उस वक्त उनके पिता ने उनसे कहा था कि वह उनकी (अक्षर) दादी का अक्षर के टीवी में आने सपना एक बार जरूर पूरा करें, तब अक्षर ने भी अपने पिता से यह वादा किया कि वह नीली जर्सी में एक बार जरूर टीवी में दिखाई देंगे. उस वक्त तक अक्षर बताते हैं कि वह क्रिकेट के बारे में ज्यादा आगे के लिए नहीं सोच रहे थे, उस वक्त वह अपने पिता जी को पहली बार रोते हुए देखकर क्रिकेट को लेकर पूरी तरह से गंभीर हो गए थे.
अपनी दादी को और पिता के सपने को अक्षर ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में उतरकर पूरा किया, अक्षर बताते हैं कि उनके पिता उस वक्त भी काफी भावुक हो गए थे. अक्षर पटेल अभी तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 38 वनडे और 15 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं.