Advertisement

Axar Patel: 'पिता ने रोते हुए कहा दादी का सपना पूरा करना है', अक्षर पटेल ने सुनाया किस्सा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने एक टॉक शो में बात करते हुए एक भावुक किस्सा सुनाया है. अक्षर पटेल ने पिता से किए गए अपने एक वादे के बारे में बताया.

Axar Patel (Getty) Axar Patel (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • अक्षर पटेल ने शेयर किया एक भावुक किस्सा
  • क्रिकेट में कैसे हुए गंभीर अक्षर ने खुद बताया

साल 2021 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अक्षर पटेल ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में 27 विकेट झटकने वाले अक्षर पटेल मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. अक्षर पटेल ने अभी तक 15वें सीजन में गेंद से कोई कमाल नहीं किया है, लेकिन बल्ले से उन्होंने अपनी उपयोगिता जरूर साबित की है. 

Advertisement

पिता के आंसुओं ने किया अक्षर को गंभीर

एक टॉक शो में अक्षर पटेल ने अपने पुराने क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए एक इमोशनल किस्सा सुनाया. अक्षर पटेल ने टॉक शो में बताया कि वह अपने घर के सबसे लाडले लड़के थे, उनकी दादी उनसे बेहद प्यार करती थी. वह हमेशा उनसे उनके क्रिकेट के बारे में और वह टीवी पर कब आएंगे इस बारे में जरूर पूछती थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता के आंसुओं ने उनमें क्रिकेट को लेकर गंभीरता को जगाया. 

दरअसल, अक्षर पटेल अंडर-16 में खोड़ा और गांधीनगर के बीच मुकाबले के लिए गांधीनगर गए हुए थे, तभी मुकाबले के दौरान घर में मौजूद उनकी दादी को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद जब वह घर लौटे तो उनके परिवार में एक सन्नाटा छाया हुआ था. अक्षर पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को कभी भी रोते हुए नहीं देखा था, लेकिन उस मौके पर उनके पिता को अक्षर को गले लगाते ही रोना आ गया. जिसके बाद उनके पिता ने अक्षर से एक वादा लिया. 

Advertisement

जब पिता से किया एक वादा 

ऑलराउंडर अक्षर पटेल बताते हैं कि उस वक्त उनके पिता ने उनसे कहा था कि वह उनकी (अक्षर) दादी का अक्षर के टीवी में आने सपना एक बार जरूर पूरा करें, तब अक्षर ने भी अपने पिता से यह वादा किया कि वह नीली जर्सी में एक बार जरूर टीवी में दिखाई देंगे. उस वक्त तक अक्षर बताते हैं कि वह क्रिकेट के बारे में ज्यादा आगे के लिए नहीं सोच रहे थे, उस वक्त वह अपने पिता जी को पहली बार रोते हुए देखकर क्रिकेट को लेकर पूरी तरह से गंभीर हो गए थे. 

अपनी दादी को और पिता के सपने को अक्षर ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में उतरकर पूरा किया, अक्षर बताते हैं कि उनके पिता उस वक्त भी काफी भावुक हो गए थे. अक्षर पटेल अभी तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 38 वनडे और 15 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement