Advertisement

सलमान खान के फैन हैं टीम इंडिया के 'दबंग' केदार

बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि केदार जाधव बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं, केदार सलमान के सभी डॉयलाग और डांस स्टेप्स भी कॉपी करते हैं.

टीम इंडिया के 'दबंग' केदार जाधव टीम इंडिया के 'दबंग' केदार जाधव
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

पुणे वनडे में शानदार शतक जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले केदार जाधव टीम के एक 'दबंग' खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं. पुणे वनडे में केदार जाधव ने सिर्फ 76 गेंदों में 157 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 छक्के औैर 12 चौके लगाए थे.

बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि केदार जाधव बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं, केदार सलमान के सभी डॉयलाग और डांस स्टेप्स भी कॉपी करते हैं.

Advertisement

यह खुलासा किया केदार जाधव की दोनों बहनों ने, इंडिया टुडे/आजतक से बात करते हुए केदार की बड़ी बहन चारूशिला पाटिल ने बताया कि एक बार वह उनके फोन में म्यूजिक लाइब्रेरी को देख रहीं थीं तब उन्होंने देखा कि उनका पूरा फोन सलमान खान के गानों से भरा हुआ है, जब उन्होंने इस बारे में केदार से पूछा तो उन्होंने कहा कि जब सलमान खान ही सबसे बेस्ट हैं तो तुम और किसी के गाने की उम्मीद कैसे कर सकती हो.

केदार की दूसरी बड़ी बहन सुचेता चव्हाण ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि 2015 में जिम्बावे के खिलाफ उनके पहले वनडे शतक के बाद उन्होंने सलमान के दबंग फिल्म के गाने पर डांस भी किया था और सलमान का स्टेप भी कॉपी किया था. दोनों बहनों ने कहा कि किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान जब भी समय मिलता है तो सलमान के गाने चला बहुत नाचते हैं, वहीं वह अपना नाश्ता भी टेलीविजन पर सलमान के गानों को चला कर ही सुनते हैं. टीम इंडिया का यह 31 वर्षीय खिलाड़ी सलमान के चाल चलन को पूरी तरह से कॉपी करने की कोशिश करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement