
टी-20 विश्व कप में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) में एक नया तूफान सामने खड़ा हो गया था. विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे के साथ-साथ टेस्ट की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी थी. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट के लिए भारतीय कप्तान बना दिया गया था. भारतीय टीम के लिए अभी तक यह बदलाव काफी सफल साबित हुआ है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से लेकर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है.
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से और 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में विराट कोहली ने 2 टेस्ट और केएल राहुल ने 1 टेस्ट के साथ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभाली थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में टीम 1-0 से विजयी हुई थी. इस सीरीज के 1 टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और 2 में विराट कोहली कप्तान थे.
रोहित का 100% ट्रैक रिकॉर्ड
बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड काफी शानदार है. रोहित ने अक्टूबर में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद से अभी तक कुल 14 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है. इस सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. रोहित ने 9 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबलों में सभी में जीत दर्ज की है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 टी-20, वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 3 टी-20 और 3 वनडे जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते.
रोहित शर्मा अभी तक
(2021)
17 नवंबर, जयपुर- पहला टी-20 बनाम न्यूजीलैंड, 5 विकेट से जीत
19 नवंबर, रांची- दूसरा टी-20 बनाम न्यूजीलैंड, 7 विकेट से जीत
21 नवंबर, कोलकाता- तीसरा टी-20 बनाम न्यूजीलैंड, 73 रनों से जीत
(2022)
6 फरवरी, अहमदाबाद- पहला वनडे बनाम वेस्टइंडीज, 6 विकेट से जीत
9 फरवरी, अहमदाबाद- दूसरा वनडे बनाम वेस्टइंडीज, 44 रन से जीत
11 फरवरी, अहमदाबाद- तीसरा वनडे बनाम वेस्टइंडीज, 96 रन से जीत
16 फरवरी, कोलकाता- पहला टी-20 बनाम वेस्टइंडीज, 6 विकेट से जीत
18 फरवरी, कोलकाता- दूसरा टी-20 बनाम वेस्टइंडीज, 8 रन से जीत
20 फरवरी, कोलकाता- तीसरा टी-20 बनाम वेस्टइंडीज, 17 रन से जीत
24 फरवरी, लखनऊ- पहला टी-20 बनाम श्रीलंका, 62 रन से जीत
26 फरवरी, धर्मशाला- दूसरा टी-20 बनाम श्रीलंका, 7 विकेट से जीत
27 फरवरी, धर्मशाला- तीसरा टी-20 बनाम श्रीलंका, 6 विकेट से जीत
4 मार्च, मोहाली- पहला टेस्ट, पारी और 222 रनों से जीत
12 मार्च, बेंगलुरु- दूसरा टेस्ट, 238 रनों से जीत
हालांकि रोहित शर्मा ने अभी तक बतौर पूर्णकालिक कप्तान सभी मुकाबले भारत में ही खेले हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट, 13 वनडे और 28 टी-20 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है. रोहित का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहतरीन है, उन्होंने 13 वनडे मुकाबलों में से 11 में और 28 टी-20 मुकाबलों में से 24 में जीत हासिल की है. बतौर कप्तान 43 इंटरनेशनल मुकाबलों में से सिर्फ 6 में हार का सामना किया है.