Advertisement

IPL के बाद भी टीम इंडिया को आराम नहीं, 10 दिन बाद इस टीम के खिलाफ होगी ये सीरीज

IPL 2022 सीजन का रोमांच 26 मार्च से 29 मई तक चलेगा. हालांकि, टूर्नामेंट के बाद भी टीम इंडिया को आराम नहीं मिलेगा. आईपीएल के 10 दिन बाद ही दूसरी सीरीज में उतरना होगा...

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • IPL 26 मार्च से 29 मई तक चलेगा
  • फिर साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन  का रोमांच 26 मार्च से शुरू होने वाला है, जो 29 मई तक चलेगा. इस दौरान फैन्स को भरपूर मजा मिलेगा, लेकिन टूर्नामेंट के बाद भी टीम इंडिया को आराम मिलना तय नहीं है. टीम इंडिया को आईपीएल के 10 दिन बाद ही दूसरी सीरीज में उतरना होगा.

दरअसल, जून में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. यहां टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया कि यह आईसीसी के शेड्यूल (FTP) का ही हिस्सा है, जो पहले से तय है.

Advertisement

बीसीसीआई की मीटिंग में भी रिलीफ नहीं

बता दें कि इस साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल ने बुधवार (2 मार्च) को ही एक मीटिंग की. इसमें 5 टी20 की सीरीज के शेड्यूल पर चर्चा की गई. सूत्रों की मानें तो नतीजतन टीम इंडिया को रिलीफ नहीं मिला. यह सीरीज तय समय पर ही होगी.

आईपीएल के बाद इस तरह रहेगा टाइट शेड्यूल

टीम इंडिया को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज का पहला मैच 9 जून से खेलना है. आखिरी मुकाबला 19 जून को होगा. इसके बाद भारतीय टीम को आयरलैंड और फिर इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है. आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 की सीरीज होगी. फिर इंग्लैंड दौरे का आगाज 7 जुलाई को टी20 सीरीज से होगा.

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 का शेड्यूल

मैच तारीख जगह
1 9 जून चेन्नई
2 12 जून बेंगलुरु
3 14 जून नागपुर
4 17 जून राजकोट
5 19 जून दिल्ली

अफ्रीका सीरीज के बाद आयरलैंड दौरा

टी20 तारीख जगह
1 26 जून डबलिन
2 28 जून डबलिन

आयरलैंड के बाद इंग्लैंड दौरा

मैच तारीख जगह
1 टी20 7 जुलाई साउथैम्पटन
2 टी20 9 जुलाई बर्मिंघम
3 टी20 10 जुलाई नॉटिंघम
1 वनडे 12 जुलाई द ओवल
2 वनडे 14 जुलाई लॉर्ड्स
3 वनडे 17 जुलाई मैनचेस्टर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement