Advertisement

Ravichandran Ashwin: सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी- अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 12 विकेट झटककर कई दिग्गजों को पछाड़ दिया, साथ ही अश्विन टेस्ट चैम्पियनशिप में 100 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने.

Ravichandran Ashwin (PTI) Ravichandran Ashwin (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • सुनील गावस्कर ने अश्विन की तारीफ की
  • बोले- कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 12 विकेट झटकने के साथ ही टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (442 विकेट) एक साथ 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ विश्व टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अश्विन ने रिचर्ड हैडली (431), कपिल देव (434), रंगना हेराथ (433) और डेल स्टेन (439) को पीछे छोड़ दिया. अश्विन के सामने अब अगला लक्ष्य अनिल कुंबले के 619 विकेटों की संख्या को पीछे छोड़ना होगा. 

Advertisement

सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक भविष्यवाणी की है. 35 साल के अश्विन मौजूदा समय में बतौर भारतीय गेंदबाज टेस्ट विकटों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन से आगे भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ हैं. सुनील गावस्कर ने अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड को लेकर कहा, 'अभी काफी दूरी तय करनी है, हम आगे के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम है क्योंकि वह बेहतर होते जा रहे हैं.'

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इसके साथ ही अश्विन और जसप्रीत बुमराह की तुलना भी की. सुनील गावस्कर के मुताबिक यह दोनों गेंदबाज एक ही अप्रोच के खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह, जो अश्विन के बाद टेस्ट क्रिकेट में उतरे, बिल्कुल उनकी तरह हैं. वह हमेशा अपने प्रदर्शनों की सूची में और अधिक जोड़ना चाहते हैं. अश्विन यही करते हैं... वह प्रयोग करने से नहीं डरते, वह बल्लेबाज के दिमाग में संदेह पैदा करना चाहते हैं. वह और बुमराह इस पहलू में समान हैं, आक्रामक गेंदबाज, विकेट हासिल करना चाहते हैं.' 

Advertisement

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे. अश्विन हाल ही में टेस्ट चैम्पियनशिप में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं. अश्विन अभी अनिल कुंबले के 619 विकेटों से 177 विकेट दूर हैं. अश्विन ने 86 टेस्ट में अभी तक अपने नाम 442 विकेट कर लिए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 151 और टी-20 इंटरनेशनल में 61 विकेट हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement