
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 12 विकेट झटकने के साथ ही टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (442 विकेट) एक साथ 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ विश्व टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अश्विन ने रिचर्ड हैडली (431), कपिल देव (434), रंगना हेराथ (433) और डेल स्टेन (439) को पीछे छोड़ दिया. अश्विन के सामने अब अगला लक्ष्य अनिल कुंबले के 619 विकेटों की संख्या को पीछे छोड़ना होगा.
सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक भविष्यवाणी की है. 35 साल के अश्विन मौजूदा समय में बतौर भारतीय गेंदबाज टेस्ट विकटों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन से आगे भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ हैं. सुनील गावस्कर ने अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड को लेकर कहा, 'अभी काफी दूरी तय करनी है, हम आगे के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम है क्योंकि वह बेहतर होते जा रहे हैं.'
पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इसके साथ ही अश्विन और जसप्रीत बुमराह की तुलना भी की. सुनील गावस्कर के मुताबिक यह दोनों गेंदबाज एक ही अप्रोच के खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह, जो अश्विन के बाद टेस्ट क्रिकेट में उतरे, बिल्कुल उनकी तरह हैं. वह हमेशा अपने प्रदर्शनों की सूची में और अधिक जोड़ना चाहते हैं. अश्विन यही करते हैं... वह प्रयोग करने से नहीं डरते, वह बल्लेबाज के दिमाग में संदेह पैदा करना चाहते हैं. वह और बुमराह इस पहलू में समान हैं, आक्रामक गेंदबाज, विकेट हासिल करना चाहते हैं.'
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे. अश्विन हाल ही में टेस्ट चैम्पियनशिप में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं. अश्विन अभी अनिल कुंबले के 619 विकेटों से 177 विकेट दूर हैं. अश्विन ने 86 टेस्ट में अभी तक अपने नाम 442 विकेट कर लिए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में 151 और टी-20 इंटरनेशनल में 61 विकेट हैं.