Advertisement

भुवी की कमी को पूरा कर सकता है भारतीय पेस अटैक: डेरेन गॉ

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ को लगता है कि भारतीय पेस अटैक में इतना दमखम है कि वे एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा कर सकें.

डेरेन गॉ (Getty Images) डेरेन गॉ (Getty Images)
तरुण वर्मा
  • बर्मिंघम,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ को लगता है कि भारतीय पेस अटैक में इतना दमखम है कि वे एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा कर सकें.

गॉ ने कहा कि भुवनेश्वर (पहले तीन टेस्ट) और बुमराह (पहला टेस्ट) की गैरमौजूदगी में भी कप्तान विराट कोहली के पास तेज और स्पिन गेंदबाजी विभाग में कई विकल्प मौजूद हैं, जो किसी भी पिच पर प्रभावी गेंदबाजी कर सकते हैं.

Advertisement

गॉ ने कहा, ‘भुवनेश्वर का टीम में नहीं होना बड़ी क्षति है और वह चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज में लय में नहीं थे. भारतीय टीम अब वैसी टीम नहीं है जो एक या दो गेंदबाजों पर निर्भर रहे. पहले वह अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान पर काफी निर्भर रहते थे, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है और वे टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं.’

कोच बोले- बदल गया विराट, 4 साल पुरानी नाकामी उसने भुला दी

गॉ ने कहा, ‘आप घरेलू मैदान पर खेल रहे हों या बाहर आज के दौर में आपको भारत को हराने के लिए अपने खेल के शीर्ष पर रहना होगा क्योंकि उनकी गेंदबाजी में सबकुछ मौजूद हैं. भुवनेश्वर के पास स्विंग है, बुमराह गेंद को स्कीड कराते हैं.'

उन्होंने कहा, 'उमेश यादव के पास गति के साथ गेंद को मूव कराने की क्षमता है, मोहम्मद शमी मजबूत हैं और जोर लगा कर गेंद को पिच पर टप्पा दिलाते हैं और ईशांत शर्मा अनुभवी और आक्रामक हैं, जो लंबी स्पेल डाल सकते हैं.’

Advertisement

गॉ ने कहा कि कुलदीप यादव के आने से भारतीय स्पिन आक्रमण और मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा, ‘इन सब से ऊपर आपके पास तीन शानदार स्पिनर हैं.'

उन्होंने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन को भारतीय पिचों पर खेलना लगभग नामुमकिन है, रवींद्र जडेजा लगातार विकेट झटकते रहते हैं और कुलदीप यादव ने खुद को इंग्लैंड में साबित किया है. टीम का चयन आसान नहीं होगा, भारतीय टीम प्रबंधन को मेरी शुभकामनाएं क्योंकि किसी ना किसी को नाराज होना होगा.’

टेस्ट सीरीज में कोहली से प्रेरणा लेना चाहता है यह इंग्लिश क्रिकेटर

इंग्लैंड की टीम में स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद और मोईन अली के चयन पर भले ही सवाल उठे हों, लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं था.

गॉ ने कहा, ‘टेस्ट टीम में उसका (राशिद) चयन नहीं होना चाहिए क्योंकि उसने लंबे प्रारूप में खेलना छोड़ दिया था. जब उसने घरेलू सत्र की शुरुआत में यॉर्कशर को बीच मझधार में छोड़ा तो मैं निराश था.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर उसने लाल गेंद से थोड़ी ज्यादा मेहनत की होती तो वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नियमित सदस्य होता. इसमें कोई शक नहीं की वह इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है. लेकिन मैं उससे (प्रथम श्रेणी क्रिकेट के प्रति रवैये से) निराश हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement