Advertisement

IPL 2022: दो IPL टीमों के बीच Twitter पर भिड़ंत, लखनऊ के नाम पर पुणे की याद दिलाई

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दो नई टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. लखनऊ और अहमदाबाद पहली बार IPL में उतरेंगी. दोनों नई टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लखनऊ ने सोमवार शाम को अपने नाम का भी ऐलान कर दिया है.

Lucknow Super Giants (Twitter/LucknowIPL) Lucknow Super Giants (Twitter/LucknowIPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर लिए लखनऊ के मजे
  • मजाकिया अंदाज में दिलाई पुणे की याद
  • लखनऊ ने भी दिया शानदार जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दो नई टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार IPL में उतरेंगी. दोनों नई टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लखनऊ ने सोमवार शाम अपने नाम का भी ऐलान कर दिया है. लखनऊ टीम का मालिकाना हक रखने वाले गोयनका ग्रुप ने लखनऊ का नाम 'लखनऊ सुपर जायंट्स' रखा है. इसके पहले 2016 और 2017 के IPL सीजन में गोयनका ग्रुप ने पुणे को खरीदा था, इस टीम का नाम उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स रखा था.

Advertisement

'मार्क इधर है..!'

लखनऊ टीम के नाम के ऐलान के बाद लखनऊ के फैंस अपनी प्रतिक्रियाजता रहे हैं. IPL की एक और टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी पुणे और लखनऊ के मिलते-जुलते नाम पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया. राजस्थान ने फेमस कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के एक सीन का फेमस डायलॉग 'मार्क इधर है' का मीम पोस्ट किया. राजस्थान ने दोनों टीमों के एक ही नाम पर मजे लिए. 

राजस्थान के इस ट्वीट के जवाब में लखनऊ ने भी मजेदार कमेंट किया. लखनऊ ने भी मजाकिया अंदाज में लिखा कि उन दो वर्षों में हमने आपको मिस किया. दरअसल फिक्सिंग प्रकरण के बाद दो IPL टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल का बैन झेलना पड़ा था, जिसकी वजह से दोनों टीमें साल 2016 और 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं ले पाई थी. 

Advertisement

लखनऊ के नए नाम के बाद कुछ फैंस ने भी पुणे टीम से मिलता-जुलता नाम रखने पर नाराजगी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर मजे लिए हैं. फैंस को लखनऊ और उस क्षेत्र से जुड़ाव को ध्यान रखते हुए नाम रखने का सुझाव भी दिया. अहमदाबाद ने अपनी टीम का नाम चुनने के लिए एक क्रिएटिव एजेंसी को जिम्मेदारी दी है. जल्द ही दूसरी नई IPL टीम का नाम भी सबके सामने होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement