Advertisement

IPL 2022 Suresh Raina: 'अनसोल्ड' सुरेश रैना की खुलेगी किस्मत? गुजरात टाइटंस के फैन्स की ये डिमांड

गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपए में इंग्लैंड के ओपनर जेसन ऱॉय को खरीदा था, लेकिन रॉय ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है.

Suresh Raina (PTI) Suresh Raina (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • जेसन रॉय की जगह सुरेश रैना को रखने की मांग
  • सोशल मीडिया पर फैन्स ने की रैना की वकालत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से पहले ही गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा. गुजरात टाइटंस के ओपनर जेसन रॉय ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए IPL के इस सीजन से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. जिसके बाद गुजरात टाइटंस बतौर रिप्लेसमेंट नए खिलाड़ी की तलाश में जुटा है. जेसन रॉय ने नाम वापस लेने के बाद गुजरात टाइटंस के फैन्स सुरेश रैना को टीम में शामिल करने की अपील कर रहे हैं. सुरेश रैना पिछले महीन हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. 

Advertisement

फैन्स ने की सुरेश रैना की वकालत

गुजरात टाइटंस के फैन्स ने सोशल मीडिया पर सुरेश रैना को बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने की मांग की है. गुजरात और सुरेश रैना के फैन्स को लगता है कि रैना इस सीजन जैसन रॉय की जगह गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. ट्विटर पर सुरेश रैना के खेल को लेकर कई फैन्स मांग कर रहे हैं कि रैना इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. 

ट्विटर पर सुरेश रैना के खेल को लेकर कई फैन्स मांग कर रहे हैं कि रैना इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. 

क्या कहते हैं नियम?

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और सुरेश रैना मेगा ऑक्शन में एक ही बेस प्राइस पर थे, जेसन रॉय को गुजरात को उनकी बेस प्राइस बोली पर ही गुजरात ने खरीद लिया था, लेकिन सुरेश रैना अनसोल्ड रहे. अब इस ब्रैकेट पर अगर कोई खिलाड़ी लीग से बाहर होता है तो सुरेश रैना के पास लीग में वापसी का मौका बनता है. IPL के नियमों के मुताबिक टीमें बतौर रिप्लेसमेंट किसी अनसोल्ड खिलाड़ी (सेम बेस प्राइस ब्रैकेट) को ही शामिल कर सकती हैं और जेसन रॉय और सुरेश रैना एक ही बेस प्राइस ब्रैकेट में थे. 

Advertisement

हालांकि गुजरात किसी विदेशी खिलाड़ी को शामिल करना चाहेगी या वह सुरेश रैना पर दांव लगाएगी यह देखने वाली बात होगी. सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयन्स के लिए IPL में हिस्सा लिया है. रैना को मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है और उन्होंने लीग में 205 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 32 की औसत से 5528 रन हैं. रैना के अनसोल्ड रहने से सभी को हैरानी हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement