Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: लखनऊ-अहमदाबाद टीमों की मिली कप्तानी, नई जिम्मेदारी पर क्या बोले राहुल-हार्दिक

कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक पंड्या और केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिेए फैंस और अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी को शुक्रिया अदा किया है. हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी किया है.

KL Rahul and Hardik Pandya (Twitter) KL Rahul and Hardik Pandya (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने जारी किया वीडियो संदेश
  • राहुल को लखनऊ की कमान और पंड्या बने अहमदाबाद के कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में 8 पुरानी टीमों के साथ 2 नई टीमें भी उतरेंगी. अहमदाबाद और लखनऊ दोनों टीमों ने अपने 3 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का ऐलान कर दिया है. अहमदाबाद ने अपनी टीम में हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

CVC कैपिटल्स के द्वारा खरीदी अहमदाबाद IPL टीम ने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान भी नियुक्त किया है. वहीं लखनऊ ने केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, राहुल के साथ लखनऊ ने मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा है. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने कहा अहमदाबाद का शुक्रिया

कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक पंड्या और केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस और अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी को शुक्रिया अदा किया है. हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी किया है.

हार्दिक ने कहा कि अहमदाबाद टीम के द्वारा दी गई जिम्मेदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं और हम अहमदाबाद के फैंस से वादा भी किया कि वह उनकी टीम मैदान पर हमेशा बेस्ट करने की कोशिश करेगी. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों राशिद खान और शुभमन गिल का भी स्वागत किया. 

केएल राहुल करेंगे लखनऊ की कप्तानी

लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. लखनऊ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कप्तान केएल राहुल का संदेश पोस्ट किया. राहुल ने वीडियो में कहा कि उन्हें गर्व है कि वह लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम के मालिकों टीम की शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि वह लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया है. राहुल के अलावा मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई अभी लखनऊ टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement

दोनों नई टीमों ने अपने-अपने नाम के लिए अलग रणनीति अपनाई है. लखनऊ अपने फैंस से टीम के नाम का सुझाव मांग रही है वहीं अहमदाबाद ने यह जिम्मा एक क्रिएटिव एजेंसी के हाथो में दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement