
Young players to watch in IPL: आईपीएल 2025 सीजन का आगाज कल होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में सुपरस्टार्स पर तो सभी की नजरें रहेंगी ही, बल्कि उन नई भारतीय प्रतिभाओं पर भी नजरें रहेंगी, जो अनकैप्ड हैं और इस बड़े मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
हर सीजन में लीग नए हीरो यंग क्रिकेटरों को सामने लाती है, जो निडर बल्लेबाजी, शानदार स्पेल और खेल को बदलने का दम रखते हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा क्रिकेटरों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
मुशीर खान (पंजाब किंग्स): 20 वर्षीय मुशीर 30 लाख रुपये में पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं. वो दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, वहीं बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर 2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुर्खियों में आए थे.
उन्होंने पिछले साल मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाकर धमाकेदार तरीके से अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत की. उनके टी20 के आंकड़े अभी शुरुआती ही हैं, लेकिन नए कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में पंजाब किंग्स उन्हें मध्य क्रम में शामिल कर सकती है या स्पिन के अनुकूल पिचों पर पांचवें गेंदबाजी विकल्प के रूप में काम कर सकती है.
रॉबिन मिंज (मुंबई इंडियंस): अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले मिंज कुछ ही ओवरों में खेल का रुख बदल सकते हैं. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 65 लाख रुपये में खरीदा था.
एमआई के स्काउटिंग नेटवर्क ने उनकी क्षमता को पहले ही पहचान लिया था. इस बार मुंबई इंडियंस के टीम सेटअप में ईशान किशन नहीं हैं, ऐसे में मिंज का पावर गेम उनकी जगह ले सकता है. 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन झारखंड के लिए एज कैटगरी वाले टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाई है.
सी आंद्रे सिद्धार्थ (चेन्नई सुपर किंग्स): 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ ने घरेलू सर्किट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक पॉडकास्ट में भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी सिद्धार्थ की तारीफ की. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और एमएस धोनी की देखरेख में सिद्धार्थ सीएसके के माहौल में खूब फल-फूल सकते हैं.
हालांकि सीएसके की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को देखते हुए उन्हें तुरंत खेलने का मौका शायद ही मिले, लेकिन उनके घरेलू प्रदर्शन से पता चलता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. स्पिन खेलने की उनकी आदत उन्हें चेपॉक की टर्निंग ट्रैक पर खूब फल-फूलने में मदद कर सकती है.
समीर रिजवी (दिल्ली कैपिटल्स): अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए मशहूर रिजवी कैपिटल्स के लिए संभावित मैच विजेता हैं. 21 वर्षीय रिजवी ने 2023 में उत्तर प्रदेश टी20 लीग के दौरान 188.80 के शानदार स्ट्राइक-रेट से सिर्फ नौ पारियों में 455 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने 35 छक्के लगाए और टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक ( 47 गेंदों पर) जड़ा.
इस शानदार फॉर्म की वजह से 2024 की आईपीएल नीलामी में उनको CSK ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि वो अपने डेब्यू सीजन की 5 पारियों में महज 51 रन ही बना सके. इस बार रिजवी को 95 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में जोड़ा. ऐसे में वो DC के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं.
अंशुल कंबोज (चेन्नई सुपर किंग्स): हरियाणा के एक होनहार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर कंबोज को आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान सीएसके ने 3.40 करोड़ रुपये में साइन किया. जो उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये से काफी ज्यादा है. 6 फीट 2 इंच की लंबाई वाले 24 वर्षीय कंबोज नई गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर सकते हैं.
उनकी लंबाई की वजह से उनको पिच से अतिरिक्त उछाल मिलती है, जो बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करती है. नवंबर 2024 में कंबोज के करियर में एक ऐतिहासिक क्षण आया, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनकर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने रोहतक में केरल के खिलाफ हरियाणा के मैच के दौरान 30.1 ओवर में 10/49 के आंकड़े दर्ज करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.
वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स): बिहार के 13 वर्षीय प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव को पिछले साल नवंबर में आईपीएल मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में चुना था. सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में सुर्खियां बटोरीं. वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए 58 गेंदों में शतक जड़ा था, जो यूथ टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक था.
उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 42 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वैभव की क्रिकेट की जर्नी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव से शुरू हुई, जहां उनके किसान पिता संजीव ने घर पर ही उनकी प्रतिभा को निखारा. वैभव राजस्थान की टीम में हैं, जहां वो हेड कोच राहुल द्रविड़ के सान्निध्य में रहेंगे, ऐसे में उनको वहां खूब संवरने का मौका मिलेगा.