
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस मेगा ऑक्शन के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. किशन को लेकर मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स ने बिड वॉर किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदने में कामयाब रही .
क्लिक करें IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
मुंबई इंडियंस ने अपने इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी पर ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं. ईशान किशन मुंबई के लिए लगातार शानदार खेल दिखा रहे थे. किशन के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक लंबी बिड वॉर चली जिसे अंत में मुंबई इंडियंस ने 15.25 रुपए खर्च कर खत्म किया. किशन के लिए मुंबई के अलावा हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स ने बिडिंग की थी.
विकेटकपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंजर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए. युवराज सिंह को साल 2015 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था. IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस ऑक्शन में किशन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर पर 12.25 करोड़ रुपए खर्च किए थे. ईशान किशन अब इस डील के बाद इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई. ईशान किशन ने इस लीग में अभी तक 61 मुकाबले खेले हैं, और उन्होंने 136 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं. किशन को इससे पहले मुंबई ने 6.20 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, किशन को इस ऑक्शन में 146% का ग्रोथ मिला है.