Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: IPL मेगा ऑक्शन के लिए PSL छोड़ भारत आएगा ये कोच

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का सत्र बीच में ही छोड़कर भारत आएंगे. अभी वह मुल्तान सुल्तान्स टीम से जुड़े हैं. 

Andy Flower (Getty) Andy Flower (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं एंडी फ्लावर
  • अभी मुल्तान सुल्तान के साथ PSL में व्यस्त

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का सत्र बीच में ही छोड़कर भारत आएंगे. अभी वह मुल्तान सुल्तान्स टीम से जुड़े हैं.  IPL का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. मुल्तान सुल्तान्स के साथ व्यस्त कोच एंडी फ्लावर लखनऊ टीम की मदद के लिए मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे. 

Advertisement

फिर दिखेगी राहुल और फ्लावर की जोड़ी

कुछ समय पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंडी फ्लावर को अपनी टीम का कोच नियुक्त किया था. एंडी इससे पहले 2020 और 2021 के सीजन में पंजाब किंग्स के कोच के रूप में कार्यरत थे. IPL के इस सीजन में भी फ्लावर और केएल राहुल की कप्तान और कोच की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले यह दोनों पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे 

मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एंडी वर्चुअल माध्यम से टीम से जुड़े रहेंगे. 13 फरवरी के बाद वह टीम के साथ फिर जुड़ जाएंगे. मुल्तान सुल्तान्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है. मुल्तान 4 मुकाबलों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ लीग में पहले नंबर पर बना हुआ है. 

Advertisement

मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने अपनी टीम में केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और युवा रवि बिश्नोई को शामिल किया था. एंडी फ्लावर ने लखनऊ टीम के साथ जुड़ते हुए कहा था कि वह एक नई टीम के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement