Advertisement

IPL 2022 Mega Auction, Mitchell Starc: IPL में वापसी को तैयार ये AUS क्रिकेटर, कहा- मेगा ऑक्शन में दूंगा नाम

मिचेल स्टार्क IPL के अगले सीजन में मैदान पर उतर सकते हैं. स्टार्क आखिरी बार 2015 के सीजन में IPL खेलते हुए दिखे थे. स्टार्क साल 2015 सीजन के बाद किसी न किसी कारण से इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो जाते थे.

Mitchell Starc (Getty) Mitchell Starc (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • मिचेल स्टार्क कर सकते हैं IPL में वापसी
  • मेगा ऑक्शन में नाम देने पर करेंगे विचार

पिछले काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग की जगह इंटरनेशनल क्रिकेट को तरजीह दे रहे मिचेल स्टार्क IPL के अगले सीजन में मैदान पर उतर सकते हैं. स्टार्क आखिरी बार 2015 के सीजन में IPL खेलते हुए दिखे थे.

स्टार्क साल 2015 सीजन के बाद किसी न किसी कारण से इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो जाते थे. हालांकि अभी भी मिचेल स्टार्क ने IPL के लिए पूरी तरह से हामी नहीं भरी है, लेकिन वह मेगा ऑक्शन के लिए जरूर अपना नाम आगे रखना चाहते हैं. 

Advertisement

इसके पहले 2018 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा था. जिसके बाद उन्हें इंजरी की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर होना पड़ा था.

IPL में अपनी वापसी को लेकर मिचेल स्टार्क ने कहा , 'मेरे पास अभी भी अपने नाम को मेगा ऑक्शन में देने के लिए 2 दिन हैं, इसपर मैं पूरी तरह से विचार करूंगा. मैनें अभी तक अपना नाम नहीं रखा है. और यह (मेगा ऑक्शन में शामिल होना) बिल्कुल मुमकिन है.'

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि अगले आने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वह इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हो सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने अभी तक सिर्फ 2 IPL सीजन में ही भाग लिया है. उन्होंने अपना IPL डेब्यू 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के लिए किया था और 2015 के सीजन में उन्होंने अपना आखिरी IPL मुकाबला खेला था.

Advertisement

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 विश्व कप में खेलते नजर आए थे लेकिन वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे. उन्होंने फाइनल में 4 ओवरों में 60 रन खर्च कर दिए थे. ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर स्टार्क अब ज्यादा से ज्यादा टी-20 फॉर्मेट की तरफ भी देखना चाहते हैं. इस साल अक्टूबर में टी-20 विश्व कप खेला जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement