Advertisement

IPL 2022 Mega Auction, Preity Zinta: मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगी प्रीति जिंटा, बताया ये कारण

12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन के लिए प्रीति जिंटा भारत नहीं आ पाएंगी. जिंटा ने ट्विटर पर अपने मेगा ऑक्शन में शामिल न हो पाने का कारण भी बताया.

Preity Zinta (Getty) Preity Zinta (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में सजेगी IPL मंडी
  • इस बार 10 फ्रेंचाइजी लगाएंगी खिलाड़ियों पर बोली

बेंगलुरू में 12 और 13 फरवरी को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन के लिए लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं. कोरोना संक्रमण को मद्देनजर इस बार टीमें कई अहतियात के साथ ऑक्शन में शामिल होने वाली हैं. पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा इस बार के ऑक्शन में भाग नहीं ले पाएंगी. प्रीति जिंटा हाल ही में मां बनी हैं और वह अपने बच्चों की वजह से इस बार के  ऑक्शन के लिए भारत नहीं आ पाएंगी. 

Advertisement

पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर जानकारी साझा की और लिखा, 'इस साल मैं आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भारत नहीं आ सकती. पिछले कुछ दिन मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं. मैं अपने प्रशंसकों तक यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना था कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी सुझाव या हमारी नई टीम के लिए कोई सिफारिश है. मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किसे देखना चाहते हैं.' 

बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा हाल ही में सरोगेसी प्रेग्नेंसी के माध्यम से माता-पिता बने हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण देखते हुए प्रीति जिंटा ने यह फैसला लिया है और इसके बारे में सभी को जानकारी दी है. पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपए में और उनके साथ युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. पंजाब के पास इस वक्त पर्स में 72 करोड़ रुपए मौजूद हैं. 

Advertisement

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन टीम से नाता तोड़ लिया था. राहुल मौजूदा वक्त में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ जुड़े हैं. पंजाब किंग्स इस मेगा ऑक्शन श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों पर एक बड़ा एमाउंट खर्च कर सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement