Advertisement

IPL 2022 Mega Auction: इन भारतीय खिलाड़ियों की भी होगी चांदी! लग सकती है बड़ी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इस मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मेगा ऑक्शन में 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी होंगे.

Shahrukh Khan, Rishi Dhawan and Rajvardhan Hangargekar (Getty) Shahrukh Khan, Rishi Dhawan and Rajvardhan Hangargekar (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • बड़े नामों के साथ इन युवा भारतीय पर भी होगी नजर
  • घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन और कंडीशन की जानकारी का मिलेगा फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इस मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मेगा ऑक्शन में 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस ऑक्शन में कई बड़े नामों के साथ कई ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. सभी IPL टीमें बड़े नामों के अलावा इन खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसे लगा सकती हैं. 

Advertisement

टीमों ने इन पर जताया भरोसा

रिटेंशन लिस्ट और प्लेयर ड्राफ्ट में कुछ युवा खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक मौका मिला है. चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया, कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रु.), पंजाब ने अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रु.), राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रु.), हैदराबाद ने अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वहीं, लखनऊ ने युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इस लिस्ट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनकी इस ऑक्शन में चांदी हो सकती है. इसमें सबसे बड़ा नाम तमिलनाडु के 26 वर्षीय तूफानी बल्लेबाज शाहरुख खान का है. पंजाब किंग्स के लिए 11 मुकाबले खेलने वाले शाहरुख ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपए ही रखा है. स्पिन ऑलराउंडर और हाल ही में टीम इंडिया में जगह बनाने वाले दीपक हुड्डा (40 लाख रु.) भी एक बेहतर एमाउंट की उम्मीद करेंगे. दीपक पिछले सीजन में पंजाब के लिए खेले थे. केरल के लिए लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख रु.) को भी इस मेगा ऑक्शन में काफी उम्मीदें होंगी. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी में जीत दिलाने वाले कप्तान ऋषि धवन (50 लाख रु.) भी इस ऑक्शन में अपने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के दम पर सभी टीमों को आकर्षित करेंगे. ऋषि धवन इसके पहले मुंबई, पंजाब और कोलकाता के लिए खेल चुके हैं. बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाजी अर्जान नागवासवाला (20 लाख रु.) पर भी टीमें ॉबड़ा दांव खेल सकती हैं. नागवासवाला इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े थे और वह घरेलू क्रिकेट में उभरते हुए खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. 

इन नामों के अलावा शिवम मावी (40 लाख रु.), कमलेश नागरकोटी (40 लाख रु.), शेल्डन जैक्सन (30 लाख रु.), राहुल त्रिपाठी (40 लाख रु.), राहुल तेवतिया (40 लाख रु.), श्रीकर भरत (20 लाख रु.) जैसे खिलाड़ी सभी टीमों एक बेहतर विकल्प के साथ घरेलू कंडीशन की जानकारी और बेहतर टीम बैलेंस के लिए अच्छा विकल्प देंगे. इसके अलावा मौजूदा अंडर-19 टीम के कई खिलाड़ियो पर भी नजर होगी. राजवर्धन हंगारगेकर (30 लाख रु.), विकी ओस्टवाल (20 लाख रु.) राज अंगद बावा (20 लाख रु.) पर भी नजरें होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement