Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा बटोरेंगे ये दो देसी प्लेयर, हर्षा भोगले ने बताया

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उम्मीद जताई है कि विकेटकीपर ईशान किशन और तमिलनाडु के स्टार शाहरुख खान के लिए IPL मेगा ऑक्शन में एक होड़ लग सकती है और इन दोनों खिलाड़ियों को बड़े एमाउंट मिलने की भी संभावना जताई है.

Harsha Bhogle (Getty) Harsha Bhogle (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • ईशान किशन और शाहरुख खान हो सकते हैं महंगे खिलाड़ी
  • हर्षा भोगले ने बताया इन दोनों के लिए टीमों में होड़

IPL 2022, Mega Auction: फरवरी में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए सभी टीमें अपनी जमकर तैयारियां कर रही हैं. टीमों ने अपने बैलेंस के हिसाब से खिलाड़ियों की लिस्ट बनानी भी शुरू कर दी है. 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं.

सभी टीमों की रिटेंशन और ड्रॉफ्ट लिस्ट सामने आने के बाद टीमें खिलाड़ियों और अपनी टीम के बैलेंस के हिसाब से लिस्ट तैयार कर रही हैं. सुप्रसिद्ध कमेंटेटर हर्षा भोगले ने दो खिलाड़ियों के सबसे महंगे रहने की उम्मीद जताई है. 

Advertisement

इन दो खिलाड़ियों को मिलेगी बड़ी रकम

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उम्मीद जताई है कि ईशान किशन और शाहरुख खान के लिए IPL मेगा ऑक्शन में एक होड़ हो सकती है और इन दोनों खिलाड़ियों को बड़े अमाउंट मिलने की भी संभावना जताई है. हर्षा भोगले ने कहा, 'ईशान किशन आपको हर क्षेत्र में सुविधा देते हैं. वह लोकल हैं, बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, विकेटकीपर हैं, टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं शाहरुख खान को भी इस बार बेहतर करते हुए देख रहा हूं, उनके खेल में एक चमक दिखती है. वह अपने खेल से प्राइम युसुफ पठान की याद दिलाते हैं.' 

दोनों का रहा है शानदार प्रदर्शन

साल 2018 में हुए मेगा ऑक्शन  में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 6 करोड़ 20 लाख रुपए में अपने पाले में किया था. किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. किशन अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना चुके हैं. इस सीजन के मेगा ऑक्शन में टीमें उनके जैसे विस्फोटक बल्लेबाज जो कि ओपनिंग से लेकर लोवर ऑर्डर में बललेबाजी कर सकता है और साथ में विकेटकीपर हो उस पर भारी भरकम रकम खर्च कर सकती हैं. 

Advertisement

तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाले शाहरुख खान भी अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों को प्रभावित कर चुके हैं. शाहरुख को पिछले IPL ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया था. अब 26 वर्षीय इस खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल के बाद टीमें अपना दांव लगाना चाहेंगी. शाहरुख अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement