Advertisement

IPL 2022: मेगा ऑक्शन के लिए तैयार टीमें, जानें अब किसके पर्स में कितने पैसे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी टीमें फरवरी में 'मेगा ऑक्शन' से खिलाड़ी खरीदकर अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप देंगी. नवंबर में सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी किया था.

Indian Premier League (PTI) Indian Premier League (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • किस टीम के पर्स में बचे कितन पैसे?
  • 90 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी टीमें फरवरी में 'मेगा ऑक्शन' से खिलाड़ी खरीदकर अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप देंगी. नवंबर में सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी किया था. कई टीमों ने चौंकाने वाले फैसले भी लिए थे. फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने पर्स में बचे पैसों पर भी गौर करना चाहेंगी. ऑक्शन से ठीक पहले दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ ने भी लगभग अपने 3 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. 

Advertisement

लखनऊ ने बनाया राहुल को कप्तान!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ ने केएल राहुल को बतौर कप्तान अपनी टीम के साथ जोड़ा है और राहुल के अलावा मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को भी अपने साथ टीम में जोड़ा है. केएल राहुल को लखनऊ ने पहले नंबर के खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है, उन्हें 15 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं स्टोइनिस को 11 करोड़ और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए मिलेंगे. लखनऊ अपने पर्स में 60 करोड़ रुपए के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी. 

अहमदाबाद ने पंड्या पर लगाया दांव

रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद ने टीम इंडिया के बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर बतौर कप्तान दांव खेला है. पंड्या के अलावा टीम ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और शुभमन गिल को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. अहमदाबाद की तरफ से हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ और शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे. अहमदाबाद के पास इस खर्च के बाद 53 करोड़ रुपए बचेंगे. 

Advertisement

चेन्नई और मुंबई ने अपनी टीम के कोर 4 खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए सबसे ज्यादा 42 करोड़ रुपए की सैलरी अभी तक खर्च की है. वहीं पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उनका खर्च सिर्फ 16 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं. सभी IPL टीमों को 90 करोड़ रुपए तक खर्च करने की छूट मिली है. 

किस टीम के पर्स में अब कितने पैसे-

चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.

कोलकाता नाइट राइडर्स : आंद्रे रसेल (12 करोड़/ पर्स से 16 करोड़ कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद 48 करोड़ रु.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)- कुल खर्च 33 करोड़, पर्स में मौजूद, 57 करोड़ रु.

राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)- कुल खर्च 28 करोड़, पर्स में मौजूद, 62 करोड़ रु.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)- कुल खर्च 22 करोड़, पर्स में मौजूद, 68 करोड़ रु.

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़/ पर्स से 14 करोड़ कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रु.

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़/ पर्स से 8 करोड़ कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)- कुल खर्च 39 करोड़, पर्स में मौजूद 42.50 करोड़ रु.

अहमदाबाद : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (7 करोड़)- कुल खर्च 37 करोड़, पर्स में मौजूद, 53 करोड़ रु.

लखनऊ : केएल राहुल (15 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)- कुल खर्च 30 करोड़, पर्स में मौजूद, 60 करोड़ रु.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement