Advertisement

IPL 2022: 'विराट की तरफ भागो और जो कहना है कह दो,' RCB के कोच ने दी थी चहल को मजेदार सलाह

लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल चुके युजवेंद्र चहल इस बार मेगा ऑक्शन में टीमों के बीच बिडिंग वॉर शुरू करवा सकते हैं. चहल ने अश्विन के साथ खास बातचीत में मजेदार किस्सा साझा किया है.

Yuzvendra Chahal and Virat Kohli. (@BCCI) Yuzvendra Chahal and Virat Kohli. (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • कोच डेनियल विटोरी ने दी चहल को मजेदार सलाह
  • जब कोहली के सामने काफी नर्वस हो जाते थे चहल

इंडियन प्रीमियर लीग (IP) का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है. इस ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई टीमों के बीच ऑक्शन के दौरान 'बिडिंग वॉर' शुरू करवा सकते हैं. टीम इंडिया और अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल ऐसा ही एक नाम हैं. चहल ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक मजेदार किस्सा शेयर किया. 

Advertisement

चहल ने कहा- शुरुआत में वह काफी नर्वस थे

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया था. चहल बताते हैं कि वह उस वक्त काफी आक्रामक रहते थे, लेकिन वह विराट कोहली के सामने काफी नर्वस हो जाते थे. चहल ने अश्विन के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने 2014 में RCB ज्वाइन की और तब मैं काफी युवा था, मैं फील्ड में भी कभी-कभी नर्वस हो जाता था. विराट कवर्स में फील्डिंग करते थे, और काफी आक्रामक रहते थे. वह कभी-कभी गलती होने पर मेरे पर भी गुस्सा करते थे.'

उन्होंने बताया कि वह खुद उस वक्त काफी एग्रेशन में रहते थे. विकेट लेने के बाद वह अक्सर बल्लेबाज के पास जाकर रिएक्शन देते थे और कुछ बोलते थे. कई बार मैच रेफरी ने कोच डेनियल विटोरी को उनकी शिकायत भी की, लेकिन वह अपने एग्रेशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए. चहल के मुताबिक 2-3 बार रेफरी ने कोच विटोरी को इस बात कि शिकायत की. इन शिकायतों के बाद डेनियल विटोरी ने युजवेंद्र चहल को मजेदार सलाह दी. 

Advertisement

क्या थी कोच विटोरी की सलाह?

उस वक्त डेनियल विटोरी RCB के कोच थे और उन्होंने चहल को विकेट लेने के बाद विराट तरफ भागने की सलाह दी. चहल ने कहा, 'एक मैच के दौरान मैंने एक बल्लेबाज को बुरा बोल दिया था, जिसके बाद विटोरी सर मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि यह बिल्कुल ठीक नहीं है, आप बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन तब जब आप अपनी इस आदत को रोक पाएंगे. आपको अगर विकेट लेने के बाद दौड़ना है तो कवर्स में विराट कोहली की तरफ भागिए और जो भी मन में हो कह दीजिए वह बुरा नहीं मानेंगे.' 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने युजवेंद्र चहल को रिटेन नही किया है और चहल इस बार मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है और चहल को सभी टीमें अपनी ओर शामिल करने की कोशिश करेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement