Advertisement

कुछ साल बाद IPL में खेल सकती हैं 12 टीमें, महिला आईपीएल का भी हो सकता है ऐलान!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में भाग लेने वाली दो टीमें लखनऊ और अहमदाबाद होंगी. जहां लखनऊ फ्रेंचाइजी को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5625 करोड़ रुपये में अपने नाम किया.

IPL Trophy (@bcci) IPL Trophy (@bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • IPL में खेलती दिखाई दे सकती हैं बारह टीमें
  • महिला आईपीएल का भी हो सकता है आयोजन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में भाग लेने वाली दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद होंगी. जहां लखनऊ फ्रेंचाइजी को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5625 करोड़ रुपये में अपने नाम किया.

अब स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्ता ने आईपीएल के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि आने वाले दस वर्षों के भीतर आईपीएल में 12 टीमें शामिल हो सकती हैं और टूर्नामेंट साढ़े तीन महीने की अवधि तक खेला जा सकता है. क्रिकेट 2.0 पुस्तक के सह-लेखक फ्रेडी वाइल्ड ने ट्वीट कर संजोग गुप्ता के बयान का जिक्र किया है. साथ ही, वाइल्ड ने अपनी किताब का एक अंश ट्वीट किया है.

Advertisement

एक इंटरव्यू में संजोग गुप्ता ने कहा, 'मुझे लगता है कि आईपीएल की दो नई टीमें निश्चित रूप से आएंगी.भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए, मूल्य को अधिकतम करने के लिए और प्रशंसकों के लिए आईपीएल के विस्तार के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता.  आईपीएल के विस्तार के लिए यह बिल्कुल सही समय है. पुणे और राजकोट जो अतीत में आईपीएल की फ्रेंचाइजी रह चुकी है, एकबार फिर टीमों की मेजबानी करने के लिए प्रमुख उम्मीदवार हैं.' 

गुप्ता ने आगे कहा, 'दस साल की अवधि में शायद 12 टीमें. दस टीमों के साथ इसे कम से कम ढाई हफ्ते तक बढ़ाना चाहिए. 12 टीमों के भाग लेने से संभवतया टूर्नामेंट एक महीना या शायद एक महीने से अधिक खिंच सकता है. ऐसे में दो महीने का टूर्नामेंट साढ़े तीन महीने का हो सकता है.'

Advertisement

महिला आईपीएल का भी होगा ऐलान?

संजोग गुप्ता ने यह भी कहा कि आईपीएल मेजर लीग बेसबॉल (MLB) और नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के नक्शेकदम पर चल सकता है, जहां नियमित सीजन मैच होते हैं. ट्वीट में यह भी कहा गया कि कुछ ही सालों के भीतर एक महिला आईपीएल भी लॉन्च किया जाएगा.

'आईपीएल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए प्री-सीजन या ऑल-स्टार गेम्स को निश्चित रूप से विदेशों में एक शो-पीस टूर्नामेंट रूप में देखा जा सकता है. यह मेजर लीग बेसबॉल, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन और नेशनल फुटबॉल लीग जैसी लीगों का अनुसरण करेगा.'

'जैसे-जैसे महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, आईपीएल टीमें महिला आईपीएल कराने के विचार का सपोर्ट कर रही है. अगले कुछ वर्षों के भीतर इसका ऐलान किया जा सकता है.'

इससे पहले गुप्ता ने आईपीएल में दस टीमों के मामले में विस्तार से चर्चा की थी. गुप्ता ने यहां तक कहा था कि आईपीएल का विस्तार भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए है. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement