Advertisement

ओपनिंग करने के फैसले का कोहली ने किया बचाव, बोले- इससे टीम को बैलेंस मिलता है

उन्होंने कहा कि आप मध्यक्रम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज रख सकते हो, सुरेश रैना जैसा बल्लेबाज नंबर तीन पर अधिक खतरनाक हो सकता है. इसलिए जब रोहित पारी की शुरुआत करने के लिये नहीं होता है तब मैं किसी भी समय टीम को संतुलन देने के लिये पारी की शुरुआत कर सकता हूं.

कोहली ने किया फैसले का बचाव कोहली ने किया फैसले का बचाव
BHASHA
  • कानपुर,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

कानपुर टी-20 में ओपनिंग करने के लिए उतरे कप्तान विराट कोहली ने खुद पारी का आगाज करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इससे टीम को अधिक संतुलन मिलता है जबकि स्पष्ट किया कि युवा लोकेश राहुल को अपनी निरंतरता पर काम करने की जरूरत है. गौरतलब है कि भारत को वनडे सीरीज शुरू होने से ही सलामी जोड़ी की असफलता से जूझना पड़ा था.

Advertisement

शिखर धवन फार्म में नहीं थे जबकि राहुल अब भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. कोहली ने कहा कि मैंने आईपीएल में पारी की शुरूआत की है और वह टी-20 टूर्नामेंट है. इसलिए मैं इस बारे में जानता हूं और इसलिए मैं पारी की शुरुआत करने के लिये गया, मैं वहां खास दिखने के लिये नहीं गया मेरी ओपनिंग से टीम को अतिरिक्त संतुलन मिलता है.

उन्होंने कहा कि आप मध्यक्रम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज रख सकते हो, सुरेश रैना जैसा बल्लेबाज नंबर तीन पर अधिक खतरनाक हो सकता है. इसलिए जब रोहित पारी की शुरुआत करने के लिये नहीं होता है तब मैं किसी भी समय टीम को संतुलन देने के लिये पारी की शुरुआत कर सकता हूं.

वहीं कोहली ने आगे भी ऐसा करने पर कहा कि यह निर्भर करता है, यदि रोहित टीम में होता तो फिर वही राहुल के साथ पारी की शुरुआत करता तो मुझे पारी की शुरुआत करने का शौक नहीं है, मैं नंबर तीन पर खेलता हूं. टीम प्रबंधन जिस भी नंबर पर चाहेगा मैं वहां खेलने के लिये तैयार हूं. कोहली ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों से निरंतर अच्छे प्रदर्शन की दरकार है, निरंतरता पर हमें काम करना होगा. कोहली बोले कि सभी टीमें चाहती हैं कि उनके सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें, हमें हालांकि ओपनरों का समर्थन करने की जरुरत है और हम आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि उन्होंने पूर्व में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement