Advertisement

जब कोहली ने कहा, सब कुछ मैं ही करूंगा तो बाकी 10 क्या करेंगे.. !

कोहली ने कहा कि 'टीम में मेरे अलावा 10 और खिलाड़ी हैं अगर मैं ही सब कुछ करुंगा तो बाकी खिलाड़ी क्या करेंगे.' इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कोहली लगातार ओपनिंग पर उतरे थे, कोहली ने इन तीन मैचों में 29, 21 और 4 रन ही बनाए थे.

कोहली का करारा जवाब.. कोहली का करारा जवाब..
BHASHA
  • बंगलुरु,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

बुधवार को बंगलुरु टी-20 मैच में जीत के बाद जब कप्तान विराट कोहली मीडिया से बात करने आए तो उनके एक जवाब से सभी चौंक गए. रिपोर्टर ने विराट से पूछा कि आप लगातार ओपनिंग में फेल रहे हैं तो विराट कोहली ने जवाब दिया कि मैं आईपीएल में भी ओपनिंग करता हूं और वहां मैंने 4 शतक लगाए हैं तब तो आपने कुछ नहीं कहा. कोहली बोले कि अब कुछ मैचों में मैं रन नहीं बना पाया तो आप सवाल कर रहे हैं.

Advertisement

कोहली ने कहा कि 'टीम में मेरे अलावा 10 और खिलाड़ी हैं अगर मैं ही सब कुछ करुंगा तो बाकी खिलाड़ी क्या करेंगे.' इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कोहली लगातार ओपनिंग पर उतरे थे, कोहली ने इन तीन मैचों में 29, 21 और 4 रन ही बनाए थे.

धोनी से सीख रहा हूं कप्तानी के गुर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में फैसले लेने में महेंद्र सिंह धोनी के अपार अनुभव का फायदा मिल रहा है. कोहली अभी सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्तानी के मायने में काफी नये हैं, भारत ने बीती रात तीसरे और अंतिम टी20 में 75 रन की विशाल जीत दर्ज करने के बाद टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. कोहली ने कहा कि हालांकि मैं टेस्ट प्रारूप में कप्तानी कर रहा था लेकिन वनडे और टी20 मैच काफी तेज होते हैं. इसलिये ऐसे व्यक्ति से अहम मौकों पर सलाह लेना, जिसने इस स्तर के क्रिकेट की टीम की काफी लंबे समय तक कप्तानी की हो और वह खेल को अच्छी तरह समझता हो, कोई बुरा विचार नहीं है.

Advertisement

नेहरा, धोनी की सलाह पर बुमराह को दिया ओवर
इस युवा कप्तान ने खुलासा किया कि शानदार प्रदर्शन करने वाले यजुवेंद्र चहल के गेंदबाजी कोटे के खत्म होने के बाद वह हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी कराना चाहते थे लेकिन धोनी और आशीष नेहरा ने गेंद जसप्रीत बुमराह को देने की सलाह दी जिन्होंने तीन गेंद में दो विकेट चटकाकर मैच खत्म किया. कोहली ने कहा कि चहल के तुरंत बाद बुमराह को गेंदबाजी के लिये लाने से पहले मैं हार्दिक पंड्या को एक ओवर देने के बारे में सोच रहा था. कोहली बोले कि धोनी और नेहरा ने सुझाव दिया कि 19वें ओवर तक इंतजार मत करो, बल्कि मुख्य गेंदबाजों को लगाओ. इसलिये इस तरह की चीजें बहुत मदद करती हैं जब आप सीमित ओवरों के प्रारूप में नये कप्तान हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement