Advertisement

IND Vs WI T20 Series: आ गया कप्तान! रोहित-ऋषभ पहुंचे वेस्टइंडीज, धमाकेदार अंदाज में हुई एंट्री, Video

भारत की टी20 टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गई हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत समेत सभी प्लेयर त्रिनिदाद पहुंचे. भारत की वनडे टीम पहले से ही वेस्टइंडीज में मौजूदा हैं. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है....

Dinesh Karthik, Rohit Sharma, Rishabh Pant (instagram) Dinesh Karthik, Rohit Sharma, Rishabh Pant (instagram)
aajtak.in
  • त्रिनिदाद,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • भारतीय टी20 टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची
  • 29 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी

IND Vs WI T20 Series: कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत समेत भारत की टी20 टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गई हैं. यहां टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.

बता दें कि भारत की वनडे टीम पहले से ही वेस्टइंडीज में मौजूदा हैं. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा.

Advertisement

टीम इंडिया के त्रिनिदाद पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने ही शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कप्तान और बाकी भारतीय प्लेयर्स की धमाकेदार अंदाज में एंट्री हुई. बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने गले लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया. दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव भी कूल अंदाज में नजर आए.

अश्विन की टी20 टीम में वापसी हुई

इसके बाद 29 जुलाई को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. कोहली-बुमराह के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है. बतौर स्पिनर टीम में रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं. हालांकि, सर्जरी के बाद केएल राहुल को भी मौका मिला है. हालांकि राहुल और कुलदीप को फिटनेस साबित करनी होगी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

*केएल राहुल और कुलदीप यादव का स्क्वॉड में रहना फिटनेस पर निर्भर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज

29 जुलाई, पहला टी-20
1 अगस्त, दूसरा टी-20
2 अगस्त, तीसरा टी-20
6 अगस्त, चौथा टी-20
7 अगस्त, पांचवां टी-20

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement