Advertisement

मुकाबले को तैयार कोहली ब्रिगेड, विंडीज कप्तान के साथ दिखे विराट

वेस्टइंडीज़ इस समय वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर है. टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाएगी. इससे पिछले दौरे में भारत ने यहां पर 4 टेस्ट खेले थे, जिसमें वह 2-0 से जीता था. यह सीरीज अनिल कुंबले के कोच बनने के बाद पहला टूर था.

जेसन होल्डर से मिले कोहली जेसन होल्डर से मिले कोहली
मोहित ग्रोवर
  • वेस्टइंडीज,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

भारतीय टीम में चल रहे कोच और कप्तान के विवाद के बीच टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ पहुंच गई है. BCCI ने कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर के साथ तस्वीर शेयर की. टीम इंडिया यहां पर 5 वनडे और 1 टी-20 खेलेगी. टीम इंडिया यहां पर बिना कोच के गई है, हालांकि बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, फील्डिंग कोच श्रीधर टीम के साथ मौजूद हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ इस समय वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर है. टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाएगी. इससे पिछले दौरे में भारत ने यहां पर 4 टेस्ट खेले थे, जिसमें वह 2-0 से जीता था. यह सीरीज अनिल कुंबले के कोच बनने के बाद पहला टूर था.

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक

वेस्टइंडीज़ टीम :- जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशु, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स

कार्यक्रम

23 जून : पहला वनडे

25जून : दूसरा वनडे

Advertisement

30 जून : तीसरा वनडे

2 जुलाई : चौथा वनडे

6 जुलाई : पांचवां वनडे

9 जुलाई : टी-20

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement