Advertisement

इंग्लैंड टीम में कोरोना मामलों के बावजूद जारी रहेगा विराट ब्रिगेड का 'ब्रेक'

इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसकी वनडे टीम पृथकवास पर चली गई है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी और उसका 20 दिन का अवकाश जारी रहेगा.

Instagram- Anushka Sharma Instagram- Anushka Sharma
aajtak.in
  • लंदन,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड की टीम पृथकवास पर
  • इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी

इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसकी वनडे टीम पृथकवास पर चली गई है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी और उसका 20 दिन का अवकाश जारी रहेगा. अभी अधिकतर खिलाड़ी लंदन या उसके आसपास के इलाकों में हैं तथा अपने परिवारों के साथ समय बिता रहे हैं. कुछ ग्रामीण इलाकों में भी गए हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के 48 घंटे बाद कोरोना वायरस का किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है. इन सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इंग्लैंड को इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुआई में पूरी नई टीम का चयन करना पड़ा.

भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में एकत्रित होंगे जहां से वे दो सप्ताह के अभ्यास शिविर तथा ‘सलेक्ट काउंटी इलेवन’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के लिए डरहम जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हम स्थिति से अवगत हैं. यदि मौजूदा स्वास्थ्य सुरक्षा दिशा-निर्देशों में कोई परिवर्तन होता है तो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हमें उसे उपलब्ध कराएंगे और उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी हमें कुछ नहीं बताया गया है. खिलाड़ियों को अभी अपना अवकाश बीच में खत्म करने के लिए नहीं कहा गया है.’ खिलाड़ियों के लंदन में इकट्ठा होने के बाद उनका फिर से परीक्षण किया जा सकता है और उसके बाद ही उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. 

इंग्लैंड में डेल्टा-3 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इंग्लैंड की मूल वनडे टीम के सभी खिलाड़ियों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement