Advertisement

KKR को झटका, चोटिल हेस्टिंग्स आईपीएल से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स टखने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

जॉन हेस्टिंग्स को अब तक नहीं रास आया है आईपीएल! जॉन हेस्टिंग्स को अब तक नहीं रास आया है आईपीएल!
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स टखने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

जॉन हेस्टिंग्स को पिछले सप्ताह मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी. बावजूद इसके उन्होंने मैच में अपने कोटे के ओवर पूरे किए थे. कोलकाता हालांकि यह मैच हार गई थी. हेस्टिंग्स चोट के बाद स्वदेश लौट गए.

Advertisement

कोलकाता के सहायक कोच साइमन कैटिज ने कहा, ‘हेस्टिंग्स ने दर्द के साथ गेंदबाजी की थी. मैच के बाद उनके कुछ स्कैन कराए गए. वह अब ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हेस्टिंग्स का इस तरह आईपीएल से बाहर हो जाना काफी दुखद है. वह टीम के लिए उपयुक्त सदस्य थे. उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया था.’

हेस्टिंग्स के विकल्प की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.

हेस्टिंग का आईपीएल करियर
जॉन हेस्टिंग्स ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते हैं. दाहिने हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं. पहली बार 2011 में कोच्चि टस्कर केरल की टीम के सदस्य थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके. हेस्टिंग्स 2012 और 2013 आईपीएल का हिस्सा नहीं थे. आईपीएल 2014 में खिलाड़ियों की बोली में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा. उस सीजन में उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला. 2015 में एक बार फिर वो आईपीएल का हिस्सा नहीं थे. 2016 आईपीएल में उन्हें केकेआर ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन हेस्टिंग्स अब चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement