Advertisement

IND vs SL T20: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग-11 से बाहर

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के पहले मैच में इस युवा प्लेयर को नहीं चुना गया. वह चोटिल होकर पहले मैच से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है...

Ruturaj Gaikwad (Twitter) Ruturaj Gaikwad (Twitter)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का भारत दौरा
  • दोनों टीम के बीच पहला टी20 लखनऊ में

India vs Sri lanka 1st T20: भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के पहले मैच में युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं चुना गया. वह चोटिल होकर पहले मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट कितनी गंभीर है, यह जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

ऋतुराज गायकवाड़ की चोट से जुड़ी अब तक जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक, वह सिर्फ सीरीज के पहले ही मैच से बाहर हुए हैं. सीरीज के अगले दो मैच में सेलेक्शन के लिए वह मौजूद रहेंगे. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है.

Advertisement

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी

बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा- ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच से पहले शिकायत की थी कि उनके दाएं हाथ की कलाई में दर्द हो रहा है. इससे उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ सकता है. वह सीरीज का पहला टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.

गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए तीन टी20 खेले

ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारतीय टीम के लिए 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 13 की औसत से 39 रन ही बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 21 रन रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ को अब भी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में डेब्यू का इंतजार है. उन्होंने आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे. चेन्नई टीम ने उन्हें इस बार रिटेन किया है.

Advertisement

पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement