
Momin Saqib India vs Pakistan: एशिया कप 2022 सीजन का आगाज शनिवार (27 अगस्त) को होना है. इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होनी है. यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस बार चोट के कारण पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. यह पाकिस्तानी टीम के लिए एक बड़ा झटका है. इसको लेकर फैन्स भी चिंतित हैं, मगर इसी बीच 'ओ भाई मारो मुझे..' वाले मोमिन शाकिब ने एक वीडियो शेयर किया है.
मोमिन ने शेयर किया वीडियो
शाहीन की गैरमौजूदगी में मोमिन पाकिस्तान टीम से खेलने की तैयारी में जुट गए हैं. इसको लेकर उन्होंने एक ही पैड पहनकर बैटिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मोमिन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कहते दिख रहे हैं कि अगर पाकिस्तानी टीम को जरूरत पड़ेगी, तो वह खेलने के लिए तैयार हैं. साथ ही वो एक नहीं, बल्की तीन-तीन शतक लगाएंगे. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
'तीन-तीन सेंचुरियां कर दूंगा'
वीडियो में मोमिन बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखते हैं. तभी एक दूसरा व्यक्ति आकर पूछता है कि मोमिन भाई क्या कर रहे हो? इस पर मोमिन कहते हैं, 'तैयारी कर रहा हूं तैयारी, चोट की वजह से शाहीन आफरीदी एशिया कप नहीं खेल रहा है, तो किसी को तो सोचना पड़ेगा ना. अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी तो मैं खुद मैदान में जाकर एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन सेंचुरियां कर दूंगा.'
मोमिन एक ही पैड पहनकर बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहा था. ऐसे में दूसरे शख्स ने पूछा कि एक पैड से कैसे बैटिंग करोगे. इस पर मोमिन ने कहा, 'एक किडनी पर इंसान चल सकता है, तो एक पैड से बैटिंग नहीं हो सकती?'
2019 वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आए
बता दें कि मोमिन शाकिब 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आए थे. तब टीम इंडिया ने पाकिस्तानी को करारी शिकस्त दी थी. उस वक्त मोमिन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पाकिस्तान टीम की आलोचना करते हुए दिख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था- 'ओ भाई मारो मुझे..' यह भी काफी वायरल हुआ था.
यहीं से मोमिन सुर्खियों में आए थे. इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर हैं. वह कई मजेदार रील्स भी बना चुके हैं. यह रील्स सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाती हैं.