Advertisement

स्मिथ बोले- एशेज खेलने के लिए T20 वर्ल्ड कप छोड़ने को तैयार हूं

कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज के लिए टी20 विश्व कप से बाहर रह सकते हैं. स्मिथ ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता है.

Steve Smith (Getty) Steve Smith (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • स्टीव स्मिथ एशेज के लिए टी20 विश्व कप से बाहर रह सकते हैं
  • कोहनी की चोट के कारण विंडीज दौरे से नाम वापस ले लिया

कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एशेज के लिए टी20 विश्व कप से बाहर रह सकते हैं. स्मिथ ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता है और वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए फिटनेस बनाए रखने की कवायद में टी20 विश्व कप से बाहर रहने को तैयार हैं.

32 साल के स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों से दौरे से नाम वापस ले लिया. स्मिथ ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘विश्व कप में अभी समय है और मैं इस समय फिट होने की राह पर हूं. धीरे-धीरे ही सही पर मैं ठीक हो रहा हूं.’

Advertisement

कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप भारत की बजाय अब यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा. एशेज सीरीज 8 दिसंबर से खेली जाएगी.

स्मिथ ने कहा, ‘मैं विश्व कप खेलना चाहता हूं, लेकिन मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है. मैं एशेज नहीं छोड़ना चाहता और उसमें अपनी सफलता को दोहराना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर इसके लिए विश्व कप से बाहर रहना पड़े तो भी मैं तैयार हूं, लेकिन उम्मीद है कि ऐसी नौबत नहीं आएगी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement