Advertisement

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में सिर फुटव्वल... इंजमाम ने जका अशरफ को सुनाई खरी-खरी

पाकिस्तान क्रिकेट में सिर फुटव्वल की स्थिति बनती दिख रही है. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जका अशरफ को जिम्मेदार ठहराया है.

इंजमाम उल हक (@Getty Images) इंजमाम उल हक (@Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सिर्फ चार मैच जीत पाई थी. वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. कप्तान से लेकर बोर्ड का अध्यक्ष तक बदल चुका है. मगर पाकिस्तानी टीम की किस्मत अब भी नहीं बदली है. पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के बाद आठ में से 7 मैच गंवा चुकी है.

Advertisement

इंजमाम ने जका अशरफ पर साधा निशाना

खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में सिर फुटव्वल की स्थिति बनती दिख रही है. अब पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंजमाम उल हक ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जका अशरफ को जिम्मेदार ठहराया है. जका ने हाल ही में पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जका की जगह मोहसिन नकवी पीसीबी के नए सर्वेसर्वा बने हैं.

इंजमाम उल हक ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा, 'भारत में विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दौरान ही पीसीबी अध्यक्ष (जका) कहते हैं कि टीम का चयन बोर्ड द्वारा नहीं बल्कि कप्तान और चीफ सेलेक्टर द्वारा किया गया है. इन बातों को सुनने से आप खिलाड़ियों की मानसिकता की कल्पना कर सकते हैं.'

Advertisement

इंजमाम विश्व कप में पाकिस्तान के कुछ मैच हारने के बाद जका के निर्देश पर पीसीबी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का जिक्र कर रहे थे. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि तत्कालीन कप्तान (बाबर आजम) और मुख्य चयनकर्ता (इंजमाम) को टीम चुनने की पूरी स्वतंत्रता दी गई थी. यानी पीसीबी की ओर से किसी भी जिम्मेदारी से पूरी तरह से पल्ला झाड़ा गया था. 

इंजमाम ने कहा, 'जरा सोचिए कि खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा होगा जब उन्होंने सुना होगा कि चीफ सेलेक्टर के खिलाफ एक जांच समिति गठित की गई है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. ऐसा कहां होता है?' पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी मुस्तफा रामदे ने इंजमाम की शिकायतों का समर्थन करते हुए कहा कि जका के निरंकुश तरीके बोर्ड के लिए हानिकारक हो गए थे. 

मुस्तफा उन दो उम्मीदवारों में शामिल थे जिन्हें पूर्व प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और अध्यक्ष पद के लिए नामित किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि जका अशरफ ने अकेले 'वन मैन शो' चलाया जिससे पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत नुकसान हुआ. इंजमाम को टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद 'हितों के टकराव' के आरोपों के कारण चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इंजमाम पर आरोप था कि उनका प्रबंधन ब्रिटेन स्थित कंपनी द्वारा किया जाता है जो कुछ सक्रिय खिलाड़ियों के व्यावसायिक हितों को भी देखती है.

Advertisement

काफी शानदार रहा इंटरनेशनल रिकॉर्ड

53 साल के इंजमाम उल हक की गिनती पाकिस्तान के महानतम खिलाड़ियों में होता है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम के नाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंजमाम उल हक ने कुल 375 वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए 11701 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में इंजी ने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए.

टेस्ट मैच में भी इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने 120 टेस्ट मैच में 8830 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल थे. इंजमाम 1992 के वर्ल्ड कप में विजेता रही पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement