Advertisement

IPL-10 नीलामी : इशांत सहित सात क्रिकेटरों को दो करोड़ का बेस प्राइज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए सात खिलाड़ियों की आधार कीमत (बेस प्राइज) दो करोड़ रुपये तय की गई है. इन सात खिलाड़ियों में भारत के इशांत शर्मा और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी शामिल हैं. आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
साद बिन उमर
  • ,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए सात खिलाड़ियों की आधार कीमत (बेस प्राइज) दो करोड़ रुपये तय की गई है. इन सात खिलाड़ियों में भारत के इशांत शर्मा और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी शामिल हैं. आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी.

नीलामी में शामिल होंगे 28 विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल की वेबसाइट के मुताबिक, इशांत और स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, क्रिस वोक्स, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन, पैट कमिंस और श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी ऊंची कीमत वाली इस सूची में शामिल हैं. नीलामी में कुल 76 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी, जिसमें 28 विदेशी खिलाड़ी होंगे.

Advertisement

स्टोक्स, मोर्गन और वोक्स पिछले साल भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे. मैथ्यूज दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स, अब भंग की जा चुकी पुणे वॉरियर्स इंडिया और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं. पुणे और दिल्ली के लिए खेलते हुए मैथ्यूज को पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दी गई थी.

जॉनसन पर सभी की निगाहें
सभी की नजरें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके जॉनसन पर होंगी. उनके पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है. पिछले सत्र में नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल चुके इशांत पर कौनसी टीम दांव खेलेगी, यह देखना भी दिलचस्प होगा.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की आधार कीमत 1.5 करोड़ रुपये रखी गई है. न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन, इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन और भारत के इरफान पठान पर भी निगाहें होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement