Advertisement

अश्विन बोले- इस वजह से छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई पंजाब

आसान से लक्ष्य को पंजाब की टीम हैदराबाद की नियंत्रित गेंदबाजी के सामने हासिल नहीं कर पाई.

रविचंद्रन अश्विन (BCCI) रविचंद्रन अश्विन (BCCI)
तरुण वर्मा
  • हैदराबाद,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार को निराशाजनक बताते हुए कहा कि अब आगे वापसी करने के लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी.

गुरुवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने अंकित राजपूत (चार ओवर, 14 रन, पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर सीमित कर दिया था.

Advertisement

इस आसान से लक्ष्य को पंजाब की टीम हैदराबाद की नियंत्रित गेंदबाजी के सामने हासिल नहीं कर पाई और 19.2 ओवरों में 119 रनों पर ही ढेर हो गई.

पिछले 4 मैचों ने भर दिया IPL में जोश, हैदराबाद-चेन्नई का कमाल

अश्विन ने कहा, 'यहां से अब हमें इस मैच को भुलाना होगा. यह निराशाजनक है. विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा नहीं था और इस पर लड़खड़ा गए.'

अश्विन ने कहा, 'इस तरह के प्रारूप में ऐसे मैच होते रहते हैं. हमारी फील्डिंग भी अच्छी नहीं थी. हमें इसमें सुधार करना होगा. कृत्रिम रोशनी में कैच करना आसान नहीं होता, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है. हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और हमें इसे भुलाकर अब आगे कड़ी मेहनत करनी होगी.'

IPL: हैदराबाद के ये दो बॉलर सब पर भारी, हार को बदल रहे हैं जीत में

Advertisement

मैच में पांच विकेट लेकर 'मैन आफ द मैच' बने अंकित ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल आसान है. सभी कड़ी मेहनत करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं.'

अंकित ने कहा, 'विकेट से मदद मिल रही थी, इसलिए मैं पूरी गति से गेंदबाजी कर रहा था. मुझे लगता है, कि मेरा दिन था, इसलिए मैं पांच विकेट लेने में सफल रहा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement