Advertisement

IPL-12: मोहाली में चला पंजाब का सिक्का, नंबर 3 पर पहुंचे 'किंग्स'

मोहाली में सोमवार को मिली यह जीत पंजाब की इस सीजन की चौथी जीत है. इसी के साथ किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक खेले गए 6 मैचों में चौथी जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल पर 8 अंक जुटा लिए हैं.

IPL 2019, KXIP vs SRH (PHOTO- iplt20.com) IPL 2019, KXIP vs SRH (PHOTO- iplt20.com)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को मिली जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-12 के प्वाइंट टेबल में छलांग लगाई है. इस जीत के बाद पंजाब की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, मैच में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान से खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisement

मोहाली में सोमवार को मिली यह जीत पंजाब की इस सीजन की चौथी जीत है. इसी के साथ किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक खेले गए 6 मैचों में चौथी जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल पर 8 अंक जुटा लिए हैं. वहीं, हैदराबाद की टीम लगातार दूसरी हार के बाद 6 मैचों में 3 जीत से 6 अंक ही जुटा पाई है. यह हैदराबाद की लगातार दूसरी और कुल तीसरी हार है.

पंजाब की टीम आईपीएल-12 के प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भी 8-8 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट (NRR) के मामले में यह दोनों टीमें किंग्स इलेवन पंजाब से बेहतर हैं. केकेआर का रन रेट सबसे ज्यादा (+1.058) है. दूसरे नंबर पर काबिज चेन्नई का रन रेट +0.159 है. वहीं, -0.061 के नेट रन रेट के साथ पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर है. बता दें कि मोहाली में मिली हार से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का रन रेट +1.0 था जो घटकर +0.810 रह गया है.

Advertisement

जीत के बाद पंजाब तीसरे नंबर पर पहुंची

राहुल-मयंक की पारी ने पंजाब को जिताया

भारत की विश्व कप टीम में चयन की दावेदारी पेश कर रहे लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक और दोनों के बीच 114 रनों साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया.

राहुल ने 53 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली. वहीं, मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों की साझेदारी की मदद से 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की. अग्रवाल ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाए.

हैदराबाद की ओर से राशिद खान (20 रन पर 1 विकेट), कप्तान भुवनेश्वर कुमार (बिना विकेट के 25 रन) और संदीप शर्मा (21 रन पर 2 विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद की टीम ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत धीमी शुरुआत से उबरते हुए चार विकेट पर 150 रन बनाए.

Advertisement

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 62 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने विजय शंकर (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 और मनीष पांडे (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की जिससे टीम अंतिम 10 ओवरों में 100 रन जुटाने में सफल रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement