Advertisement

IPL-12: वॉर्नर के बिना उतरेंगे सनराइजर्स, मुंबई इंडियंस की होगी चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जो गुरुवार को इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने होगी. इस समय मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैचों में 14 अंक से तीसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में 12 अंक से चौथे स्थान पर है.

Mumbai indians vs sunrisers hyderabad Mumbai indians vs sunrisers hyderabad
aajtak.in
  • मुबंई,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 51वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जो गुरुवार को इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने होगी.

यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा क्योंकि इसमें जीत से उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना प्रबल हो जाएगी जबकि हार से वे बाहर होने के एक कदम करीब पहुंच जाएंगी. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है जबकि अन्य दो स्थानों पर अभी फैसला होना है.

Advertisement

इस समय मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैचों में 14 अंक से तीसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में 12 अंक से चौथे स्थान पर है. अगर मुंबई इंडियंस जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी जबकि हैदराबाद के इसमें जीत से 14 अंक हो जाएंगे और दोनों टीमों के समान अंक होंगे जिससे उन्हें अपना भाग्य जानने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल सीजन 12 में डेविड वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए हैं और वह इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के शिविर में शामिल होने के लिए स्वदेश चले गए हैं.

वॉर्नर के जाने से टीम में आया खालीपन बहुत खलेगा जिससे कप्तान केन विलियम्सन, मनीष पांडे, ऑलराउंडर विजय शंकर और वापसी करने वाले ऋद्धिमान साहा को जिम्मेदारी संभालनी होगी.

Advertisement

आखिरकार धोनी ने खोला राज, क्यों स्टंप के पीछे हैं बिजली से भी तेज

हैदराबाद के गेंदबाजों ने बीच बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुंबई इंडियंस के मजबूत लाइन अप के खिलाफ उन्हें एकजुट होकर खेलने की जरूरत होगी. हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण में संदीप शर्मा (11 मैचों में 12 विकेट), खलील अहमद (छह मैचों में 11 विकेट) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (12 मैचों में आठ विकेट) के अलावा दो स्पिनर राशिद और मोहम्मद नबी मौजूद हैं.  

मुंबई इंडियंस

मुंबई के लिए शीर्ष में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक (12 मैचों में 393 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (11 मैचों में 307 रन) अच्छा कर रहे हैं. उनके पास ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (12 मैचों में 355 रन) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (12 मैचों में 355 रन) के रूप में तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं जो नियमित रूप से पारी के कुछ अंतिम ओवरों में प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हैं.

सूर्य कुमार यादव और क्रुणाल पंड्या को हैदराबाद के आक्रमण के खिलाफ अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान (14 विकेट) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.

हार्दिक के 'हेलिकॉप्टर अटैक' से सहमा SRH, कोच ने बनाया खास प्लान

Advertisement

घरेलू टीम को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की कमी खलेगी जो विश्व कप शिविर में जुड़ने के लिए स्वदेश लौट चुके हैं. मुंबई ने अपने पांच घरेलू मैचों में से तीन में जीत हासिल की है. उसके गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह (13 विकेट), लसिथ मलिंगा (12 विकेट), हार्दिक पंड्या (10 विकेट) तथा स्पिनर राहुल चहर और क्रुणाल पंड्या महत्वपूर्ण होंगे.

टीमें:

मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे, क्विंटन डि कॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरां, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर और बिली स्टानलेक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement