Advertisement

IPL-9 MIvsDD: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हराया

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान मं खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दिल्ली ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस 7 विकेट खोकर 154 ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस-दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला मुंबई इंडियंस-दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान मं खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दिल्ली ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस 7 विकेट खोकर 154 ही बना सकी.

सैमसन ने लगाई फिफ्टी
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दिल्ली को शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा है. दिल्ली ने 8 ओवरों में तीन विकेट 54 रन पर खो दिए थे. दोनों ओपनर डी कॉक (9) और श्रेयस अय्यर (19) आउट हुए. करुण नायर भी 5 रन बनाकर वापस लौट चुके हैं. बाद में संजू सैमसन ने पारी को संभालते हुए टीम को मुसीबत से निकाला. सैमसन 60 रन बनाकर आउट हो गए. जेपी डुमिनी 49 और पवन नेगी 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है. मैकक्लानेघन को दो, हार्दिक पंड्या और हरभजन सिंह को एक-एक सफलता मिली है.

Advertisement

IPL 2016 का कार्यक्रम

रोहित ने बनाए सबसे ज्यादा रन
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम एक समय काफी अच्छी लग रही थी. लेकिन 103 रन पर क्रुणाल पंड्या का विकेट खोने के बाद टीम ने लगातार विकेट खोए और तेज गति से रन भी नहीं बना सकी. अंतिम पांच ओवरों में मुंबई ने 40 रनों पर तीन विकेट गंवाए. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. क्रुणाल पंड्या ने भी तेज 36 रन बनाए. रायुडू ने 25 और पोलार्ड ने 19 रनों का योगदान दिया लेकिन वो जीत नहीं दिला सके.

दिल्ली की ओर से मौरिस ने तीन सफलता हासिल की जबकि अमित मिश्रा को दो और कप्तान जहीर को एक विकेट मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement