
आखिरकार किंग्स इलेवन पंजाब की लगातार हार का क्रम टूटा. उसे चार मैचों के बाद जीत नसीब हुई. रविवार को उसने गुजरात लॉयंस को उसके घर में 26 रनों से मात दी. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 162/7 रन ही बना पाई. दिनेश कार्तिक का संघर्ष बेकार गया. किंग्स पंजाब की ओर से लेग स्पिनर केसी करिअप्पा सबसे किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने 36 रन खर्च कर इतने ही विकेट निकाले. संदीप शर्मा ने 40 रन देकर दो सफलताएं अर्जित कीं. इस जीत के साथ पंजाब अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है, जबकि 7 मैचों में 5 हार के साथ गुजरात निचले पायदान पर है. किंग्स पंजाब की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले हाशिम अमला मैन ऑफ द मैच रहे.
दबाव में बिखरी गुजरात की बल्लेबाजी
रवींद्र जडेजा (9 रन) को केसी करिअप्पा ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. हरफनमौला जडेजा इस आईपीएल में अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ड्वेन स्मिथ (4 रन) भी चलते बने. अक्षर पटेल ने यह विकेट हासिल किया. गुजरात को 102 के स्कोर पर छठा झटका लगा. इसी स्कोर पर अक्शदीप नाथ (0 ) का भी विकेट गिरा. उन्हें करिअप्पा ने एलबीडब्ल्यू किया. संदीप शर्मा ने एंड्यू टाय (22 रन) को चलता किया. 137 के स्कोर पर गुजरात को सातवां झटका लगा. आखिरी ओवर में जीत के लिए गुजरात को 36 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था. दिनेश कार्तिक 58 रन बनाकर नाबाद रहे.
शुरुआती झटके से नहीं उबरा गुजरात
गुजरात की ओर से ब्रेंडन मैक्कुल और एरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की. लेकिन पहले ही ओवर में संदीप शर्मा ने मैक्कुलम (6 रन) को एलबीडबल्यू कर दिया. सुरैश रैना के साथ फिंच बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए. 46 के स्कोर पर गुजरात का दूसरा विकेट गिरा. फिंच (11 रन) को मोहित शर्मा ने स्टोइनिस के हाथों कैच करवाया. बढ़ते दबाव के बीच 70 केे स्कोर पर गुजरात को तीसरा झटका लगा. कप्तान सुरेश रैना (32 रन) को अक्षर पटेल ने पैवेलियन की राह दिखाई. दूसरे कप्तान मैक्सवेल ने उनका कैच पकड़ा. रैना ने अपनी पारी में 24 गेंदें खेलीं.
पंजाब ने दिया 189 रनों का टारगेट
किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लॉयंस को 189 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. पंजाब ने हाशिम अमला के अर्धशतक के अलावा अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल और शॉन मार्श की उपयोगी पारियों की बदौलत 188/7 का स्कोर खड़ा किया. गुजरात की ओर से एंड्रयू टाय ने 2 विकेट निकले. ऋद्धिमान साहा और मोहित शर्मा (नाबाद 4 रन) ने आखिरी ओवर में 12 रन जोड़े. पारी की अंतिम गेंद पर साहा (10 रन) रन आउट हो गए. इससे पहले स्लॉग ओवर्स में तेज खेल रहे अक्षर पटेल (34 रन) को ड्वेन स्मिथ ने पैवेलियन लौटाया. 174 के स्कोर पर छठा विकेट गिरा. जबकि 157 के स्कोर पर पंजाब का पांचवां विकेट गिरा. जब मार्कस स्टोइनिस (7 रन)
एंड्रूय टाय को विकेट दे गए.
अमला ने तीसरी बार 50+ का स्कोर किया
तेजी दिखा रहे शॉन मार्श (30 रन) को एंड्रूयू टाय ने वापस भेजा. रैना ने उन्हें कैच किया. पंजाब को 81 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.अमला (65 रन) ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही इस आईपीएल में नीतीश राणा, एम. हेनरिक्स के बाद तीन बार 50+ का स्कोर करने वाले अमला तीसरे बल्लेबाज बने. अमला को शुभम अग्रवाल ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 128 के स्कोर पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा. चार रन बाद ही कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (31 रन) को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. उन्होंने 18 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए.
दूसरे ही ओवर में पंजाब को झटका
इलेवन पंजाब की ओर से पिछले मैच के शतकवीर हाशिम अमला और मनन वोहरा ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में दोनों ने 11 रन जोड़े. गुजरात की ओर से लेग स्पिनर शुभम अग्रवाल ने पहला ओवर फेंका. लेकिन दूसरे ही ओवर में नाथू सिंह ने पंजाब को पहला झटका दिया. वोहरा (2 रन) विकेट के पीछे लपके गए.दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच लपका.इसके साथ ही वे आईपीएल में 100 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने .तीसरा ओवर स्वयं कप्तान सुरेश रैना ने फेंका. अमला ने छठे ओवर में एंड्र्यू टाय को मैच का पहला छक्का लगाया. शॉन मार्श ने भी आठवें ओवर में अपना पहला छक्का जड़ा.
टॉस जीतकर गुजरात ने गेंदबाजी ली
होम ग्राउंड सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में गुजरात लॉयंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात की टीम में अस्वस्थ ईशान किशान की जगह लेग स्पिनर ऑलराउंडर शुभम अग्रवाल को लाया गया. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करनी वाली गुजरात की टीम उत्साहित थी, लेकिन उसके खेल पर पंजाब भारी रहा.
हेड टू हेड: लॉयंस-किंग्स
गुजरात लॉयंस और किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2016 में दो बार भिड़े थे. दोनों ने एक-एक मुकाबले जीते. इस आईपीएल में पहली बार दोनों में मुकाबला हुआ, जिसमें किंग्स पंजाब बाजी मार गया.
प्वाइंट टेबल : कौन-सी टीम किस स्थान पर
1. मुंबई : 7 मैच, जीते 6, हारे 1, प्वाइंट 12, नेट रनरेट +0.617
2. कोलकाता : 6 मैच, जीते 4, हारे 2, प्वाइंट 8, नेट रनरेट +0.709
3. हैदराबाद : 7 मैच, जीते 4, हारे 3, प्वाइंट 8, नेट रनरेट +0.481
4. पंजाब: 7 मैच, जीते 3, हारे 4, प्वाइंट 6, नेट रनरेट -0.319
5.पुणे : 6 मैच, जीते 3, हारे 3, प्वाइंट 6, नेट रनरेट -0.760
6. दिल्ली : 6 मैच, जीते 2, हारे 4, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.848
7.बेंगलुरु : 6 मैच, जीते 2, हारे 4, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.747
8.गुजरात : 7 मैच, जीते 2, हारे 5, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.844
प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब: मनन वोहरा, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, केसी करिअप्पा. टी नटराजन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा.
गुजरात लॉयंस: ब्रेंडन मैक्कुलम, एरोन फिंच, सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्शदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, एंड्रूय टाय, बासिल थंपी, नाथू सिंह.