Advertisement

कोलकाता के खिलाड़ी आंद्रे रसेल बोले- डोपिंग प्रतिबंध ने मुझे बदल दिया है

रसेल ने कहा, 'मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. मैं अच्छी तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहा हूं. कुछ और मैच के बाद मैं वैसे खेल पाऊंगा, जैसे मैं चाहता हूं.'

आंद्रे रसेल आंद्रे रसेल
तरुण वर्मा
  • चेन्नई,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

अहंकार बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई कर सकता है और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को इसका बखूबी अहसास है, जो वाडा के डोपिंग निरोधक 'ठिकाने' वाले प्रावधान के उल्लंघन को लेकर एक साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं.

प्रतिबंध के कारण रसेल पिछले साल PSL और IPL नहीं खेल सके, लेकिन इस साल उन्होंने वापसी की. केकेआर के लिए मंगलवार को 36 गेंद में 11 छक्कों की मदद से 88 रन बनाने वाले रसेल ने कहा, 'मैं एक साल में बहुत बदल गया हूं. मैंने विनम्र होना सीख लिया. मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि शीर्ष पर रहते हुए भी मैं विनम्र बना रहूं. दोबारा वह गलती ना होने पाए.'

Advertisement

रसेल ने कहा, 'मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. मैं अच्छी तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहा हूं. कुछ और मैच के बाद मैं वैसे खेल पाऊंगा, जैसे मैं चाहता हूं.'

VIDEO: हार का गम भुलाकर बॉस किंग खान संग ऐसे थिरके आंद्रे रसेल

बता दें कि आंद्रे रसेल ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अपनी शानदार पारी की बदौलत सबका दिल जीता, लेकिन वह मैच कोलकाता हार गई.

बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तो वह अभी तक दो मैच खेल चुकी है. पहले मैच में कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था. लेकिन दूसरे मैच में KKR को चेन्नई के हाथों करीबी हार मिली.

अब चेन्नई में नहीं होंगे IPL 11 के बाकी मैच, फैंस को लगा बड़ा झटका

Advertisement

बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हाई स्कोरिंग मैच में 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 202 रन बनाए और CSK के सामने 203 रन का टारगेट रखा. जवाब में CSK ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट गंवा कर 205 रन बना लिए और लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement