Advertisement

IPL: हसी ने धोनी को बताया स्पिनरों की गेंद पर दुनिया के सबसे तेज स्टंपर

शनिवार को धोनी ने हरभजन सिंह की गेंद पर पहले एबी डिविलियर्स और फिर मुरुगन अश्विन को स्टंप किया.

धोनी (BCCI) धोनी (BCCI)
विश्व मोहन मिश्र
  • पुणे,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा कि स्पिनरों की गेंद पर स्टंपिंग के मामले में धोनी सबसे तेज विकेटकीपर हैं.

शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद हसी ने कहा, ‘मेरा यह मानना है स्पिनरों की गेंद पर विकेटकीपिंग के दौरान स्टंपिंग के मामले में धोनी दुनिया के सबसे कुशल विकेटकीपर है. वह अविश्वसनीय रूप से तेज हैं.’

Advertisement

मैच में धोनी ने हरभजन सिंह की गेंद पर पहले एबी डिविलियर्स और फिर मुरुगन अश्विन को स्टंप किया, जिससे बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपर किंग्स ने दो ओवर बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.

ये भी पढ़िए- IPL: विराट ने भी माना- धोनी जब फॉर्म में हों, तो आप कुछ नहीं कर सकते

धोनी ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए युजवेंद्र चहल के ओवर (पारी के 18वें ओवर) में तीन छक्के लगाए उन्होंने 23 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली. हसी ने कहा, ‘धोनी टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं. वह शानदार विकेटकीपर हैं, बल्लेबाजी में भी शानदार फॉर्म में हैं. पिछले कुछ वर्षों में मैंने उन्हें ऐसे फॉर्म में नहीं देखा है.’

हसी ने टीम के स्पिन गेंदबाजों हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हरभजन पिछले कुछ मैचों से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह बीच के ओवरों में हमारे लिए कमाल का काम कर रहे हैं. जडेजा ने शनिवार को बहुत बढ़िया गेंदबाजी की. कप्तान ने उनपर भरोसा जताया जो जरूरी था और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement