Advertisement

IPL-11: दिल्ली का जीत से खुला खाता, मुंबई की हार की हैट्रिक

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है.

जेसन रॉय जेसन रॉय
तरुण वर्मा
  • मुंबई ,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है. वहीं मुंबई इंडियंस ने यह मैच गंवा कर हार की हैट्रिक लगाई है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए आईपीएल 11 सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Advertisement

स्कोरबोर्ड

दिल्ली के ओपनरों जेसन रॉय और कप्तान गौतम गंभीर (15) ने 5.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. गंभीर ने 16 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 15 रन बनाए.

रॉय ने इसके बाद पंत के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. पंत का विकेट 11.5 ओवर में 119 के स्कोर पर गिरा. पंत के आउट होने के बाद रॉय ने ग्लेन मैक्सवेल (6) के साथ तीसरे विकेट के लिए 13 और श्रेयस अय्यर (नाबाद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन की अविजित साझेदारी की.

'मैन आफ द मैच' रॉय ने 53 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 91 रन की नाबाद मैच विजयी पारी खेली. पंत ने 25 गेंदों पर 47 रन में छह चौके और दो छक्के उड़ाए. अय्यर ने 20 गेंदों पर नाबाद 27 में तीन चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

दिल्ली को आखिर ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी और रॉय ने पहले दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर मुंबई को लगातार तीसरी हार की ओर धकेल दिया.

हालांकि मुंबई के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने बाकी तीन गेंदें खाली निकालकर दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी. लेकिन रॉय ने आखिरी गेंद पर शॉट मारकर दिल्ली को सात विकेट शेष रहते जीत दिला दी. मुंबई के लिए क्रुणाल पांड्या ने 21 रन पर दो विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान ने 25 रन पर एक विकेट हासिल किया.

मुंबई ने दिल्ली को दिया 195 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 53 रन की पारी खेली.

मेजबान टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (32 गेंदों में 53 रन) और एविन लुईस (28 गेंदों में 48 रन) ने शानदार शुरुआत की. लुईस ने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 102 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की थी.

इसके बाद ईशान किशन (44), यादव का साथ देने आए. इन दोनों की साझेदारी रंग नहीं ला सकी. यादव 109 के योग पर राहुल तेवतिया की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार किए गए. यादव ने 32 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

ईशान ने इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेकारी की और स्कोर को 166 तक पहुंचाया. इशान ने 23 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.

मुंबई को मिली ताबड़तोड़ शुरुआत

एविन लुईस के रूप में मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा. आउट होने से पहले उन्होंने 28 गेंदों में 48 रन बनाए थे. लुईस को जेसन रॉय ने राहुल तेवतिया की गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया. लुईस के बाद मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका 11वें ओवर में लगा जब राहुल तेवतिया ने सूर्य कुमार यादव को एलबीडब्ल्यू कर दिया.

सूर्य कुमार यादव 32 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. लुईस ने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 102 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की थी. 16वें ओवर में मुंबई इंडियंस को डेनियल क्रिश्चियन ने लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए.

क्रिश्चियन ने ईशान किशन और पोलार्ड दोनों को अपनी लगातार दो गेंदों पर क्लीन बोल्ड कर मुंबई का तीसरा और चौथा विकेट गिराया. ईशान 23 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए जबकि पोलार्ड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

18वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मुंबई को पांचवां झटका लगा, जब उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट करा दिया. रोहित ने 15 गेंदों पर दो चौके लगाए.

Advertisement

क्रुणाल पंड्या ने 11 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या दो रन बना सके. अकीला धनंजय और मयंक मार्कंडेय चार-चार रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली की ओर से ट्रेंट बोल्ट, क्रिश्चियन और तेवतिया ने दो-दो सफलता पाई जबकि मोहम्मद समी को एक सफलता मिली.

गंभीर ने टॉस जीतकर मुंबई को दी पहले बैटिंग

इससे पहले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया. दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए हैं. दिल्ली ने जेसन रॉय और डेनियल क्रिश्चियन को कॉलिन मनरो और क्रिस मॉरिस की जगह मौका दिया है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने अकिला धनंजय को डेब्यू का मौका दिया है. वह बेन कटिंग की जगह लेंगे. हार्दिक पंड्या वापस आए हैं.

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली डेयरडेविल्स- जेसन रॉय, गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट.

मुंबई इंडियंस-  रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मयंक मार्केंडय, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement