Advertisement

IPL: क्रुणाल बोले- इस वजह से इंदौर में पलट दिया मैच का पासा

'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. पिछले मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुझे बल्लेबाजी का इसी तरह का अवसर मिला था. लेकिन, मैं अपनी टीम के लिए अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सका था..'

क्रुणाल पंड्या (BCCI) क्रुणाल पंड्या (BCCI)
विश्व मोहन मिश्र
  • इंदौर,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

शुक्रवार को मुंबई इंडियंस की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताई है. पंड्या ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी के जरिए 12 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

IPL: रोहित ने 'नॉट आउट' रहकर जीत दिलाने में तोड़ा गंभीर का रिकॉर्ड

Advertisement

मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. पिछले मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुझे बल्लेबाजी का इसी तरह का अवसर मिला था. लेकिन, मैं अपनी टीम के लिए अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सका था.'

मुंबई इंडियंस के लिए 'करो या मरो' वाले मैच में पासा पलटने वाले 27 साल के क्रुणाल ने कहा, 'इस बार बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरने के दौरान मैं जोश से भरा था कि मुझे अपनी टीम को जिताना ही है. मेरे लिए अपनी टीम की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है.'

उन्होंने कहा, 'होल्कर स्टेडियम का मैदान दूसरे मैदानों के मुकाबले छोटा है. लिहाजा हमें शुरुआत से ही लग रहा था कि इस मैदान पर विजयी स्कोर हासिल किया जा सकता है.'

IPL11 में 'संघर्ष' कर रही MI, पर रोहित ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

Advertisement

पंड्या ने कहा कि पहली पारी में किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी के समय उनकी टीम ने खासकर पावर प्ले के दौरान गेंद की रफ्तार में चतुराई भरे परिवर्तन किए और कई मौकों पर धीमी गेंदबाजी की. इस वजह से उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement