Advertisement

IPL11: दिल्ली ने बिगाड़ा मुंबई इंडियंस का खेल, प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन 11 के 55वें मुकाबले में 11 रन से शिकस्त देकर प्लेऑफ के लिए उनकी उम्मीदें खत्म कर दी.

हार्दिक पंड्या (BCCI) हार्दिक पंड्या (BCCI)
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन 11 के 55वें मुकाबले में 11 रन से शिकस्त देकर प्लेऑफ के लिए उनकी उम्मीदें खत्म कर दी. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 19.3 ओवर में 163 रन ही बना पाई और दिल्ली ने बाजी मार ली. इस हार के साथ मुंबई इंडियंस का आईपीएल 11 में सफर थम गया है.

Advertisement

मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत से राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन को पछाड़कर प्लेआऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन सकती थी क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी अच्छा था. मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (चार गेंद में 12 रन) का विकेट गंवा दिया. यादव ने नेपाल के लामिछाने की पहली गेंद को चौके के लिए भेजा और फिर दूसरी पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. अगली गेंद पर उन्होंने दो रन जुटाए लेकिन चौथी गेंद पर लांग ऑन पर कैच आउट हो गए.

पावरप्ले में टीम एक विकेट पर 57 रन बना चुकी थी. पर इसके तुरंत बाद ईशान किशन (पांच रन, 13 गेंद) मिश्रा के पहले ओवर की पहली गेंद को ऊंचा खेल गए और विजय शंकर ने इसे लपक लिया.

Advertisement

दिल्ली के फील्डरों ने दो बार कीरोन पोलार्ड का कैच छोड़ दिया. सलामी बल्लेबाज इविन लुइस (48 रन, 31 गेंद में तीन चौके और चार छक्के) मिश्रा का दूसरा शिकार बने जिन्हें विकेटकीपर पंत ने स्टंप किया.

लामिछाने दूसरा ओवर डालने उतरे और उनकी गेंद को पोलार्ड उठा बैठे जिसे बाउंड्री लाइन पर खड़े मैक्सवेल ने इसे लपक लिया लेकिन वह बाउंड्री से बाहर गिर रहे थे जिससे उन्होंने गेंद बोल्ट की ओर फेंक दी जिन्होंने इसे कैच किया. इसी ओवर में क्रुणाल पंड्या भी पवेलियन लौट गए.

मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन से पांच विकेट पर 78 रन हो गया. कप्तान रोहित शर्मा (13) और हार्दिक पंड्या (27) ने छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके.

टीम ने हालांकि बेन कटिंग (37 रन, 20 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) और मयंक मार्कंडेय (03) की बदौलत 18वें ओवर में लियाम प्लंकेट पर एक छक्के और दो चौके से 15 रन जुटाए. अब 12 गेंद में 23 रन की दरकार थी. पर टीम ने अंत में तीन विकेट गंवा दिए.

स्कोरबोर्ड

दिल्ली ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली के लिए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत से सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. अपनी 44 गेंदों की पारी में पंत ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.

Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल ने 22 तथा अभिषेक शर्मा ने नाबाद 15 रन बनाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या और मयंक मार्कंडेय ने एक-एक विकेट लिया. दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रन आउट हुए.

विजय शंकर (30 गेंदों पर नाबाद 43, तीन चौके और दो छक्के) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 47 गेंद में 64 रन की भागीदारी निभाई. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट झटका. मयंक मार्कंडेय और क्रुणाल पंड्या को भी एक एक विकेट मिला.

पृथ्वी शॉ (12) और ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छी लय में रन जुटाना शुरू किया. मुस्ताफिजुर रहमान के पहले ही ओवर में पृथ्वी रन आउट हो गए. क्रुणाल ने जब गेंद स्टंप की ओर फेंकी तो पृथ्वी अपनी सुस्त चाल के कारण रन आउट हो गए. इसके बाद स्कोर में केवल आठ रन ही जुड़े थे कि मैक्सवेल (22 रन, 18 गेंद में चार चौके) बुमराह की खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

पावरप्ले के छह ओवर में टीम दो विकेट पर 46 रन ही बना सकी. अगले ओवर में पंत ने पारी का पहला छक्का मार्कंडेय की गेंद को डीप मिडविकेट के बाहर पहुंचाकर लगाया. दिल्ली के दर्शकों को तब निराशा हुई जब कप्तान श्रेयस (06 रन) महज 10 गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए. वह मार्केंडेय की गुगली को समझ नहीं सके और आसान कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे. दस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन था.

Advertisement

स्कोर धीमी गति से आगे बढ़ रहा था, पर विजय शंकर ने 13वें ओवर में बेन कटिंग की गेंद को काफी ऊंचा उठाया जो लांग ऑन के बाहर पहुंची और दर्शकों ने तालियां बजाकर इस छक्के का स्वागत किया.

दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.3 ओवर में 100 रन पूरे किए. पंत ने 15वें ओवर में मुस्ताफिजुर की गेंद को मिड ऑन पर छक्के के लिए भेजने के बाद अगली गेंद में दो रन जुटाए. इसी ओवर में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जमाए.

पंत ने अगले ओवर में हार्दिक पंड्या की पहली गेंद को छक्के के लिए भेजा और अगली गेंद में अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया लेकिन डीआरएस में फैसला बल्लेबाजी के पक्ष में गया. इसी ओवर में उन्होंने अपनी पारी का चौथा छक्का जड़ा. वह हालांकि अगले ओवर में क्रुणाल की गेंद पर पोलार्ड को आसान कैच दे बैठे. विजय शंकर के साथ युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक छक्के से 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले ली बैटिंग

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस की टीम को पहले गेंदबाजी दी है. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह लियाम प्लंकेट को शामिल किया गया है. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेंघन की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को मौका दिया है.

Advertisement

प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, लियाम प्लंकेट, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, बेन कटिंग, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement