Advertisement

IPL11: कोटला में RCB की जीत, दिल्ली को 5 विकेट से दी मात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल सीजन 11 के 45वें मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दे दी है.

एबी डिविलियर्स (BCCI) एबी डिविलियर्स (BCCI)
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल सीजन 11 के 45वें मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दे दी है. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया.

Advertisement

जवाब में बेंगलुरु की टीम ने एबी डिविलियर्स (37 गेंदों में नाबाद 72 रन) और विराट कोहली (40 गेंदों में 70 रन) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 19 ओवर में 187 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और प्लेऑफ के लिए अब भी अपनी उम्मीदें कायम रखीं. दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. उसकी यह 12 मैचों में 9वीं हार है. बेंगलुरु ने 11वें मैच में चौथी जीत दर्ज की. उसके अब आठ अंक हो गए हैं और अगर-मगर के जरिए उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी हुई है.

स्कोरबोर्ड

कोहली ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला मैदान पर 40 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं. डिविलियर्स ने 37 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े.

Advertisement

दिल्ली की तरह बेंगलुरु के भी दोनों सलामी बल्लेबाज तीसरे ओवर तक पवेलियन में विराजमान थे. नेपाल के पहले आईपीएल क्रिकेटर बने लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की और अपनी विविधता भरी गेंदबाजी से काफी प्रभाव छोड़ा. उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर पार्थिव पटेल (छह) के रूप में अपना पहला टी-20 विकेट भी लिया. इससे पहले ट्रेंट बोल्ट ने मोईन अली (एक) को आउट किया था.

कोहली दिल्ली के अपने प्रशंसकों को पूरा आनंदित करने के मूड में आए थे. दर्शकों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा था. यहां तक कि बीच में उनका एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर उनका आशीर्वाद लेने भी पहुंच गया था. आईपीएल में डेब्यू कर रहे जूनियर डाला का स्वागत उन्होंने दो चौकों और छक्के से किया और फिर बोल्ट पर भी लंबा शॉट खेला.

डिविलियर्स अपने सदाबहार अंदाज में खेल रहे थे जिससे खचाखच भरे फिरोजशाह कोटला में दर्शकों को दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की रोमांचक बल्लेबाजी देखने को मिल रही थी. कोहली तो 26 गेंदों पर ही पचासा पूरा कर गए थे. इसके बाद भी उन्होंने आकर्षक बल्लेबाजी जारी रखी.

डिविलियर्स ने हर्षल पटेल पर लांग ऑन पर छक्का जड़कर 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अमित मिश्रा ने आखिर में कोहली को विकेट के पीछे कैच कराकर साझेदारी तोड़ी.

Advertisement

बोल्ट ने मनदीप सिंह (13) को बोल्ड करके अपना दूसरा विकेट लिया. सरफराज खान (11) आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे. डिविलियर्स टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उन्होंने बोल्ट पर दो छक्के जड़े जिनमें विजयी छक्का भी शामिल है.

दिल्ली ने RCB को दिया 182 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली के लिए एक बार फिर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और 34 गेंदों में 61 रन ठोक दिए.

BCCI

इसके अलावा आईपीएल में अपना डेब्यू करने  वाले अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी खेली. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 160 के पास भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा की अंत में खेली गई पारी ने दिल्ली को इस स्कोर तक पहुंचा दिया. बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए. मोइन अली और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.

डेयरडेविल्स ने पहले तीन ओवर में ही दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (2) और जेसन रॉय (12) के विकेट गंवा दिए. इन दोनों को गेंदबाजी का आगाज करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (28 रन देकर दो विकेट) ने पवेलियन की राह दिखाई.

Advertisement

पंत ने पहले परिस्थितियों को परखा और फिर अपनी पारी को आगे बढ़ाया. दिल्ली ने पावरप्ले तक दो विकेट पर 44 रन बनाए थे. इसके बाद पंत ने समय की नजाकत को भांपते हुए मोहम्मद सिराज पर मिडविकेट और लांग ऑफ पर दो दर्शनीय छक्के लगाए.

पंत पूरे प्रवाह में थे जबकि अय्यर पर रन बनाने का दबाव था. विराट कोहली ने पंत के तेवरों को देखकर मोईन अली और चहल को दोनों छोर से गेंद सौंप दी. पंत ने दोनों को अपने अंदाज में सबक सिखाकर 27 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन मोईन की एक गेंद पर खेला गया उनका स्लॉग शॉट एबी डिविलियर्स ने लंबी दौड़ लगाकर उसे कैच में बदल दिया.

BCCI

डिविलियर्स ने इससे पहले अय्यर का कैच छोड़ा था जब वह 20 रन पर खेल रहे थे. वह इसके बाद भी अपेक्षित तेजी से नहीं खेल पाए और जब पंत के आउट होने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई थी तब वह पवेलियन लौटे. अभिषेक ने हालांकि डेथ ओवरों में पंत की कमी नहीं खलने दी.

अभिषेक ने तेजी से रन बटोरे. विजय शंकर ने उनका बखूबी साथ दिया और 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया.

Advertisement

BCCI

RCB ने टॉस जीतकर दिल्ली को दी पहले बैटिंग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. बेंगलुरु की टीम में एक बदलाव हुआ है, मनन वोहरा की जगह सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

दिल्ली ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं. दिल्ली के लिए नेपाल के संदीप लामिछाने और साउथ अफ्रीका के जूनियर डाला आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे हैं. लामिछाने को ग्लेन मैक्सवेल की जगह और जूनियर डाला को लियाम प्लंकेट की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली डेयरडेविल्स

पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, हर्षल पटेल, अभिषेक शर्मा, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, जूनियर डाला, ट्रेंट बोल्ट.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, मोईन अली, सरफराज खान, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement