Advertisement

IPL11: इंदौर में KKR की जीत, पंजाब को 31 रनों से दी मात

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल सीजन-11 के 44वें मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (BCCI) कोलकाता नाइट राइडर्स (BCCI)
तरुण वर्मा
  • इंदौर,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल सीजन-11 के 44वें मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 245 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 246 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 214 रन ही बना पाई और कोलकाता ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 29 गेंदों में दो चौके और सात चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने संघर्ष करते हुए 45 रन बनाए.

Advertisement

स्कोरबोर्ड

इस जीत के बाद कोलकाता ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में वापसी कर ली है और प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को क्रिस गेल (21) और राहुल की जोड़ी से तूफानी शुरुआत की उम्मीद थी. दोनों ने तेजी से रन तो बटोर, लेकिन औसत वो नहीं था, जो पंजाब को चाहिए था. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 57 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने गेल को पवेलियन भेजा. अगली गेंद पर उन्होंने मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले आउट कर दिया. दूसरे छोर से हालांकि राहुल तेजी से रन बनाने की कोशिशों लगे हुए थे.

पंजाब का तीसरा विकेट 79 के कुल स्कोर पर गिरा. करुण नायर महज तीन रन बनाकर रसेल का तीसरा शिकार बने. यहां से एरॉन फिंच और राहुल ने टीम को संभालने की कोशिशें जारी रखीं लेकिन नरेन ने गेंद से कमाल दिखाते हुए राहुल को 93 के कुल स्को पर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 29 गेंदों की पारी में दो चौके और सात छक्के लगाए. कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल को 19 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. पंजाब ने 119 रनों के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे और उसकी हार तय लग रही थी.

Advertisement

अंत में हालांकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंदों में चार चौके और तीन चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. कोलकाता के लिए रसेल ने तीन विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलताएं मिलीं. नरेन, कुलदीप और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला.

कोलकाता ने पंजाब को दिया इस सीजन का सबसे बड़ा टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 245 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को जीत के लिए 246 रनों का टारगेट दिया. यह इस सीजन का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इससे पहले इस सीजन में दिल्ली की टीम ने कोलकाता के खिलाफ 219 रन बनाए थे. यह कोलकाता का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले उसने 18 अप्रैल 2008 को RCB के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे. उस मैच में ब्रेंडन मैक्कलम ने 158 रनों की पारी खेली थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्के लगाए.

BCCI

नरेन के अलावा दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन ठोक दिए. दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. किंग्स इलेवन पंजाब के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए उनके पास कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं था. हालांकि एंड्रयू टाय सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए, लेकिन उनका इकॉनमी रेट ज्यादा रहा. मोहित शर्मा और बरिंदर सरां ने एक-एक सफलता हासिल की.

Advertisement

क्रिस लिन (27) और सुनील नारायण (75) ने केकेआर के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 53 रन की भागीदारी की. हालांकि पहले दो ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 रन था. क्रिस लीन 11 रन और सुनील नरेन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पहला ओवर मोहित शर्मा ने डाला जिन्होंने 9 रन दिए. इसके बाद पारी का दूसरा ओवर मुजीब उर रहमान ने किया जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने ओवर में 6 रन दिए.

चौथे ओवर में मुजीब गेंदबाजी करने के लिए आए. मुजीब के ओवर की दूसरी गेंद पर मामला काफी करीब हो सकता था. सुनील नरेन ने एक जोरदार शॉट खेला जो सीधे मुजीब उर रहमान के हाथ में लगा, लेकिन मुजीब कैच नहीं लपक पाए और उनके हाथ में चोट भी आ गई. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर की बाकी बची चार गेंदें डाली. अश्विन के आते ही नरेन ने उन पर शानदार छक्का और फिर चौका मारा.

छठे ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका लगा. खतरनाक दिख रहे क्रिस लिन को एंड्रू टाय ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. क्रिस लिन 27 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

BCCI

इसके बाद भी खतरा टला नहीं था और नरेन फॉर्म में आ चुके थे. उनके बड़े शॉट जारी थे. नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर नरेन ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 26 गेंदें लीं. दूसरे छोर से रॉबिन उथप्पा भी रन बना रहे थे. हालांकि वो नरेन के सामने शांत ही थे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े.

लग रहा था नरेन आईपीएल में अपना शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन टाय ने लोकेश राहुल के हाथों नरेन को कैच आउट करा कोलकाता को 128 के कुल स्कोर पर दूसरा झटका दिया.

एक रन बाद उथप्पा भी टाय की गेंद पर मोहित को कैच देकर पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए. नरेन की कमी को उनके हमवतन आंद्रे रसेल पूरी कर रहे थे.

उन्होंने महज 14 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली. रसेल का विकेट 205 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने कार्तिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 31 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया. कार्तिक तेजी से रन बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे. उन्होंने 23 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान का विकेट आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा. शुभमान गिल आठ गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

BCCI

पंजाब ने टॉस जीतकर कोलकाता को दी पहले बैटिंग

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं. अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस और मनोज तिवारी टीम से बाहर हुए हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच और बरिंदर सरां को मौका दिया गया है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. टॉम कुरेन की जगह जेवॉन सीयरलेस को शामिल किया गया है.

प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमान गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/ कप्तान), आंद्रे रसेल, जेवॉन सीयरलेस, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव.

किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच, करुण नायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, मोहित शर्मा, बरिंदर सरां, मुजीब उर रहमान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement