Advertisement

अंडर-19 टीम के इस प्लेयर ने रच दिया IPL में नया इतिहास

जानिए IPL में किस नंबर पर कौन से बल्लेबाज ने सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाया है-

शुभमान गिल शुभमान गिल
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

अंडर 19 वर्ल्ड कप स्टार शुभमान गिल (नाबाद 57) और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 45) की पारियां चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ गईं. इन दोनों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 11वें सीजन के 33वें मैच में चेन्नई पर 6 विकेट से जीत दर्ज की.

गुरुवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/5 रन बनाए. मेजबान कोलकाता ने इस लक्ष्य को 14 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. 18 साल के शुभमान ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 36 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाए.

Advertisement

इसके साथ ही शुभमान गिल आईपीएल में चौथे नंबर बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 18 साल 237 दिन की उम्र में शुभमान ने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

जानिए IPL में किस नंबर पर कौन से बल्लेबाज ने सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाया-

नंबर-1: पृथ्वी शॉ, 2018 में

नंबर-2: ऋषभ पंत, 2016 में

नंबर-3: संजू सैमसन, 2013 में

नंबर-4: शुभमान गिल, 2018 में

नंबर-5: ऋषभ पंत, 2017 में

नंबर-6: दीपक हुड्डा, 2015 में

नंबर-7: ऋद्धिमान साहा, 2008 में

नंबर-8: क्रिस मॉरिस, 2017 में

नंबर-9, नंबर-10, नंबर-11 पर अब तक किसी ने अर्धशतक नहीं बनाया है.

आईपीएस में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने की बात करें, तो शुभमान चौथे नंबर पर हैं-

18 साल 169 दिन पृथ्वी शॉ (2018)

18 साल 169 दिन संजू सैमसन (2013)

Advertisement

18 साल 212 दिन ऋषभ पंत (2016)

18 साल 237 दिन शुभमान गिल (2018)

18 साल 299 दिन ईशान किशन (2017)

फाजिल्का (पंजाब) के शुभमान गिल ने इसी साल फरवरी में अपनी जबर्दस्त बल्लेबाजी की बदौलत भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था. न्यूजीलैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान शुभमान ने 124 की औसत से 372 रन बनाकर धूम मचा दी थी. आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.80 लाख रुपये खर्च कर शुभमान को अपनी टीम में मौका दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement