Advertisement

IPL-11: क्वालिफायर-2 में हैदराबाद को कोलकाता की कड़ी चुनौती

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार 25 मई को शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

केन विलियमसन और दिनेश कार्तिक (BCCI) केन विलियमसन और दिनेश कार्तिक (BCCI)
तरुण वर्मा
  • कोलकाता,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार 25 मई को शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने के बावजूद हैदराबाद को कोलकाता के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. शुक्रवार को जो टीम जीतेगी, वह मुंबई में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी.

Advertisement

हैदराबाद ग्रुप स्टेज में 14 मैचों के बाद टॉप पर रहा था, लेकिन टीम को आखिरी चार मैच में हार का सामना करना पड़ा, इनमें चेन्नई के खिलाफ क्वालिफायर-1 में मिली दो विकेट की हार भी शामिल है.

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता ने पिछले लगातार चार मैच जीते हैं, इनमें एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 25 रन की जीत भी शामिल हैं. मुंबई से मिली 102 रन की करारी हार के बाद कोलकाता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

IPL: रहाणे ने बताई एलिमिनेटर में राजस्थान की हार की बड़ी वजह

बुधवार को उसने 51 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद आंद्रे रसेल के 25 गेंदों पर बनाए गए 49 रन की शानदार पारी के दम पर सात विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 25 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली.

Advertisement

दूसरी तरफ हैदराबाद की गेंदबाजी टूर्नामेंट में बेहद शानदार रही है और उसके पास गेंदबाजी में कई सारी विविधता है. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी.

राशिद ने उस मैच में चार ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे और कोलकाता को अब उनसे सावधान रहना होगा. बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. विलियसमसन 15 मैचों में अब तक 685 रन बना चुके हैं.

इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट भी फॉर्म में लौट आए हैं, जिन्होंने पिछले में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं इन 8 खेलों में भी थी AB de Villiers की धाक

मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के स्पिनर ईडन गार्डन्स के विकेट पर कितना असर दिखा पाते हैं. पिच में टर्न होने की पूरी संभावना है और साथ ही ओस भी पड़ने की उम्मीद है, इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. ग्रुप स्टेज में इस मैदान पर हैदराबाद कोलकाता को पांच विकेट से हरा चुका है.

टीम:

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, मिचेल जॉनसन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, शुभमान गिल, ईशांक जग्गी, नीतीश राणा, विनय कुमार, अपूर्व वानखड़े, रिंकू सिंह, शिवम मावी, केमरन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, टॉम कुरेन और प्रसिद्ध कृष्ण.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब-अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जॉर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन और एलेक्स हेल्स.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement