Advertisement

धोनी IPL में अगले साल खेलेंगे या नहीं? जानिए इशारों में माही ने क्या दिया जवाब

धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों एक रन से हार मिली. सुपर किंग्स आठवीं बार फाइनल में पहुंचे थे. मुंबई ने उसे हराकर चौथी बार खिताब जीता.

फोटो- iplt20.com फोटो- iplt20.com
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट सफर कब थमेगा, क्या इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद..? यह कहना मुश्किल है क्योंकि आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल के बाद धोनी अगले साल भी खेलने का संकेत दे गए हैं.

धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों एक रन से हार मिली. सुपर किंग्स आठवीं बार फाइनल में पहुंचे थे. मुंबई ने उसे हराकर चौथी बार खिताब जीता.

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने मैच के बाद धोनी से लंबी बातचीत की. इस दौरान धोनी ने मैच को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इसी दौरान धोनी ने कहा कि दोनों टीमों ने कई सारी गलतियां कीं और जिस टीम ने एक गलती कम की, उसी की जीत हुई.

मांजरेकर ने जब धोनी से यह पूछा कि अगले साल भी वह आईपीएल में होंगे, तो धोनी रहस्यपूर्ण जवाब देकर चले गए. इंटरव्यू के बाद मांजरेकर ने जाते-जाते धोनी से कहा, 'शानदार सफर रहा. आपको अगले सीजन में फिर देखने की उम्मीद है.' इस पर धोनी ने कहा, 'हां, उम्मीद है.'

हैदराबाद में तीसरी बार 1 रन से हुआ फैसला, रोहित ने दूसरी बार ऐसे जीता IPL फाइनल

कहा जा रहा है कि 37 साल के धोनी इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं, लेकिन अब तक उन्होंने किसी प्रकार का संकेत नहीं दिया है. आईपीएल-12 में उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं. उनकी फिटनेस भी काफी अच्छी है. विकेट के पीछे उनकी चपलता आज भी देखते ही बनती है.

Advertisement

ऐसे में धोनी को अगले साल आईपीएल के नए सीजन में फिर से देखा जा सकता है..? इस सवाल का जवाब शायद धोनी ही दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement