Advertisement

IPL: धोनी क्यों उलझ पड़े अंपायर से, कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार की रात आईपीएल मैच में नो बॉल पर एक फैसले को लेकर धोनी डगआउट से निकलकर अंपायर उल्हास गांधे से बहस करने लगे.

IPL-2019: CSK vs RR (iplt20.com) IPL-2019: CSK vs RR (iplt20.com)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि नो बॉल को लेकर अंपायर से उलझने के लिए महेंद्र सिंह धोनी से सवाल पूछे जाएंगे, लेकिन कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि वह बस स्पष्टीकरण मांग रहे थे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार की रात आईपीएल मैच में नो बॉल पर एक फैसले को लेकर धोनी डगआउट से निकलकर अंपायर उल्हास गांधे से बहस करने लगे.

Advertisement

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘वह उस फैसले से नाराज थे कि नो बॉल देकर उसे वापस क्यों लिया गया. वह स्पष्टीकरण चाहते थे. आम तौर पर वह ऐसा नहीं करते हैं और मुझे पता है कि आने वाले समय में उनसे यह सवाल बार-बार पूछा जाएगा.’

धोनी पर उस घटना के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया. फ्लेमिंग ने कहा,‘कुछ गलतफहमी हो गई थी. हमें लगा कि गेंदबाज के छोर पर अंपायर ने नो बॉल कहा है. यह गलतफहमी बनी रही कि नो बॉल थी या नहीं.’

उन्होंने कहा,‘एमएस स्पष्टीकरण चाहते थे जो मिल नहीं रहा था. इसलिए वह जाकर अंपायर से बात करने लगे. मैं नहीं कह सकता कि यह सही था या नहीं. लेकिन फैसले को लेकर गलतफहमी भी सही नहीं थी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement