Advertisement

MI vs SRH: सुपर ओवर का रोमांच, बुमराह-हार्दिक ने ऐसे छीनी जीत

सुपर ओवर में हैदराबाद पूरा ओवर भी नहीं खेल पाई और 4 गेंदों में अपने दोनों विकेट खोकर 8 रन बनाए. मुंबई ने 3 गेंदों पर बिना विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई. चेन्नई और दिल्ली के बाद मुंबई इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी है.

IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com) IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक चले मैच में हरा दिया. मुंबई ने हैदराबाद के सामने क्विंटन डि कॉक (नाबाद 69) के अर्धशतक के दम पर 163 रनों का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया.

Advertisement

सुपर ओवर में हैदराबाद पूरा ओवर भी नहीं खेल पाई और 4 गेंदों में अपने दोनों विकेट खोकर 8 रन बनाए. मुंबई ने 3 गेंदों पर बिना विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई. चेन्नई और दिल्ली के बाद मुंबई इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी है.

सुपर ओवर का रोमांच

हैदराबाद की पारी...

पहली गेंद- मनीष पांडेय ने शॉट खेलकर 2 रन लेने की कोशिश की और रन आउट हो गए. स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन.

दूसरी गेंद- नए बल्लेबाज गप्टिल आए और एक रन लिया. स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 2 रन.

तीसरी गेंद-  बुमराह की गेंद पर मोहम्मद नबी ने छक्का जड़ा. स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 8 रन पहुंच गया.

चौथी गेंद - बुमराह ने नबी की गिल्लियां बिखेर कर हैदराबाद की पारी को समाप्त कर दिया.

Advertisement

हैदराबाद ने चार गेंद में 8 रन अपने दोनों विकेट गंवा दिए. बता दें कि सुपर ओवर में दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए खेलने की अनुमति नहीं होती. अब मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 9 रनों की दरकार थी.

मुंबई की पारी

हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए राशिद खान आए. मुंबई की तरफ से हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए.

पहली गेंद- पहली गेंद पर पंड्या ने छक्का जड़कर जीत की राह आसान कर दी.

दूसरी गेंद- दूसरी गेंद पर पंड्या ने सिंगल लिया.

तीसरी गेंद- पोलार्ड ने शॉट खेला और दो रन लेकर हैदराबाद को तीन गेंद रहते चारों खाने चित कर दिया.

यह इस आईपीएल का दूसरा टाई मैच था, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच हुआ मैच सुपर ओवर तक पहुचां था. आईपीएल के इतिहास में 9 बार मैच बराबरी के स्कोर पर पहुंचा है...

> RR vs KKR, केपटाउन, 2009

> KXIP vs CSK, चेन्नई, 2010

> SRH vs RCB, हैदराबाद, 2013

> RCB vs DD, बेंगलुरु, 2013

> RR vs KKR, अबुधाबी, 2014

> KXIP vs RR, अहमदाबाद, 2015

> MI vs GL, राजकोट, 2017

> DC vs KKR, दिल्ली, 2019

> MI vs SRH, मुंबई, 2019

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement