Advertisement

IPL: मुंबई इंडियंस चमकदार आगाज को तैयार, दिल्ली कैपिटल्स से होगा मुकाबला

मुंबई इंडियंस आईपीएल के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में नए नाम के साथ उतरने जा रही दिल्ली का सामना करेगी

IPL- Mumbai Indians IPL- Mumbai Indians
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस आईपीएल के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में नए नाम के साथ उतरने जा रही दिल्ली का सामना करेगी. यह मुकाबला रात 8.00 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. हालांकि अपने घरेलू मैदान से लीग की शुरुआत करने जा रही मुंबई जीत के साथ इस सीजन का आगाज करना चाहेगी.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के पास कप्तान रोहित के अलावा हार्दिक पंड्या, क्विंटन डि कॉक, कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज हैं, तो दिल्ली के पास भी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.

लीग के इतिहास में अब तक एक बार भी फाइनल तक नहीं पहुंच पाई दिल्ली की कमान युवा खिलाड़ी अय्यर के हाथों में है. दिल्ली को अपने हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस से भी काफी उम्मीदें होंगी. मध्य ओवरों में विकेट लेने की क्षमता मॉरिस को उपयोगी साबित करती है.

दूसरी तरफ मुंबई को मध्य क्रम में हार्दिक और युवराज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गेंदबाजों की बात करें तो मुंबई में जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय और जेसन बेहरेनडॉर्फ शामिल हैं. लेग स्पिनर मार्कंडेय ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

नए नाम के साथ उतरने जा रही दिल्ली की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और कैगिसो रबाडा शामिल हैं, जो तेज आक्रमण को मजबूती देंगे, जबकि अनुभवी अमित मिश्रा स्पिन विभाग संभालेंगे.

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, अनुकृति रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरां, पंकज जायसवाल, रसिक सलाम, युवराज सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement