Advertisement

IPL-12: रहाणे को स्टेडियम के बाहर करना पड़ा इंतजार, जानिए क्यों?

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को सवाई मान सिंह स्टेडियम के बाहर इंतजार करना पड़ा. प्रैक्टिस के लिए पहंचे रहाणे को स्टेडियम के गेट पर ताला लटका मिला.

IPL-2019: अजिंक्य रहाणे IPL-2019: अजिंक्य रहाणे
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उन्हें सवाई मान सिंह स्टेडियम के गेट पर ताला लटका मिला. प्रैक्टिस के लिए पहुंचे रहाणे को स्टेडियम के बाहर इतजार करना पड़ा. दरअसल, ऐसा राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) और राज्य खेल परिषद के बीच चल रहे कथित झगड़े के कारण हुआ.

Advertisement

शनिवार को रहाणे और राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम पहुंचे, लेकिन गेट बंद थे. खेल परिषद के कर्मचारियों ने गेट पर ताला लगाया हुआ था और फ्रेंचाइजी के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आधे घंटे बाद गेट खुला.

सवाई मान सिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) के अधीन है और सामान्य तौर पर आरसीए ही इसके रखरखाव का भुगतान करता है.

आरसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘आरसीए और आरएसएससी के बीच तब से भुगतान को लेकर हमेशा एक मुद्दा रहा है, जो ललित मोदी के समय से ही है जब वह राज्य क्रिकेट के प्रमुख थे. हालांकि आईपीएल के समय सभी भुगतान फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाता है.’

राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा आईपीएल में अपने अभियान का आगाज 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ रॉयल्स टीम से जुड़ने के बाद मैदान पर उतरने को बेताब हैं.

Advertisement

स्टीव स्मिथ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और अब वह डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) के साथ आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement